Site icon Hindi Dynamite News

UP News: रायबरेली में थाने के बगल बेकरी में हो गई चोरी, मचा हड़कंप

रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गांधी चौराहे पर कोतवाली से महज़ कुछ कदमों की दूरी पर स्थित दो बेकरी पंकज बेकरी और मामा बेकरी को निशाना बनाया गया। पढिये पूरी खबर
Published:
UP News: रायबरेली में थाने के बगल बेकरी में हो गई चोरी, मचा हड़कंप

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गांधी चौराहे पर कोतवाली से महज़ कुछ कदमों की दूरी पर स्थित दो बेकरी पंकज बेकरी और मामा बेकरी को निशाना बनाया गया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, बीती रात अज्ञात चोर दोनों दुकानों के शटर उचकाकर अंदर घुसे और दुकान में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पंकज बेकरी से लगभग 25,000 रुपये और मामा बेकरी से करीब 11,000 रुपये नगदी चोरी हो गई। वारदात के बाद सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो घटना का पता चला। स्थानीय लोगों में इस चोरी की वारदात को लेकर गुस्सा और दहशत का माहौल है, क्योंकि यह घटना पुलिस की नाक के नीचे हुई और किसी को भनक तक नहीं लगी।

क्षेत्र में पुलिस की गश्त…

पीड़ित दुकानदारों ने तुरंत कोतवाली में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल इस घटना से इलाके के व्यापारियों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ गई है। वही है घटना बताती है कि लालगंज थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त कितनी मजबूत है।

चोर को मंदिर से घंटा चोरी

वहीं थाना लालगंज में ही शोभवापुर गांव में रविवार को एक चोर को मंदिर से घंटा चोरी करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पुरे अजमेर मजरे शोभवापुर गांव स्थित दुर्गा माता मंदिर से एक व्यक्ति घंटा चुराकर जा रहा था। इसी दौरान बच्चों ने उसे देखकर शोर मचा दिया।

शोर सुनकर आसपास के कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और चोर को पकड़ लिया। ग्रामीण राम सजीवन मौर्य ने बताया कि यह व्यक्ति पहले भी एक बार इसी मंदिर से घंटा चुरा चुका है।घटना के समय राम सजीवन मौर्य, नरेंद्र प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। सभी ने मिलकर चोर को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय लोगों ने मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

नींव कि खुदाई के दौरान अरघे सहित मिला शिवलिंग, मुस्लिम पक्ष ने मंदिर के लिए जमीन देने की जताई सहमति

 

Exit mobile version