Site icon Hindi Dynamite News

शादी के 68 दिन बाद युवक ने छोड़ा घर, रिश्तेदार को पत्र भेजकर बोला- मेरी बीवी की सोच नहीं बदल सकती, जानें पूरा मामला

संदेश में अंकित ने लिखा था, "ढूंढा न जाए, वह मिलेगा नहीं।" उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा कि उसे उनसे कोई शिकायत नहीं है, बल्कि वह अपने जीवन से थक चुका है और दुनिया छोड़ रहा है। उसने अपने पत्नी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार बताया और लिखा कि उसकी सोच को बदलना संभव नहीं है।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
शादी के 68 दिन बाद युवक ने छोड़ा घर, रिश्तेदार को पत्र भेजकर बोला- मेरी बीवी की सोच नहीं बदल सकती, जानें पूरा मामला

Mainpuri News: मैनपुरी के किशनी में क्लीनिक चलाने वाले 27 वर्षीय युवक अंकित शाक्य के लापता होने और उसके द्वारा अपने बहनोई को आत्महत्या का संदेश भेजने का मामला सामने आया है। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

क्या है पूरा मामला

अंकित शाक्य निवासी बड़ागांव जसराना फिरोजाबाद अपने पृथ्वीपुर रोड पर स्थित किराए के क्लीनिक में काम करता था। वह अपने एक कमरे में रहता था। मंगलवार रात करीब 11:30 बजे उसने अपने बहनोई सत्येंद्र (नगला कुआं निवासी निवासी) को एक मोबाइल संदेश भेजा। सुबह जब सत्येंद्र ने उस संदेश को देखा और फोन करने की कोशिश की तो फोन बंद पाया गया।

अंतिम पत्र छोड़ा

संदेश में अंकित ने लिखा था, “ढूंढा न जाए, वह मिलेगा नहीं।” उसने अपने माता-पिता से माफी मांगते हुए कहा कि उसे उनसे कोई शिकायत नहीं है, बल्कि वह अपने जीवन से थक चुका है और दुनिया छोड़ रहा है। उसने अपने पत्नी को भी अपनी मौत का जिम्मेदार बताया और लिखा कि उसकी सोच को बदलना संभव नहीं है।

24 अप्रैल 2025 को हुई थी शादी

अंकित ने अपने संदेश में यह भी कहा कि वह सुबह देर से उठता है तो उसकी पत्नी को यह संदेह होता है कि वह रात को कहीं गया था। उसने अपनी पत्नी से विश्वास बनाए रखने का प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया। अंत में उसने अपने जीवन को समाप्त करने की धमकी दी और लिखा कि वह नहर में प्रवाहित होने जा रहा है। अंकित की शादी तीन महीने पहले 24 अप्रैल 2025 को हुई थी। उसकी पत्नी अभी ससुराल में है।

पुलिस का बयान

सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि पुलिस ने अंकित के फोन रिकॉर्ड और उसके अंतिम ज्ञात स्थान के आधार पर उसकी खोजबीन शुरू कर दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उसकी तलाश में सफलता मिलेगी। फिलहाल, पुलिस विभिन्न स्थानों पर छानबीन कर रही है और उसकी सही स्थिति का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Exit mobile version