Site icon Hindi Dynamite News

सामान लेने कार से उतरा युवक, बच्चों को कर गया बेसहारा, जानें क्या है पूरी घटना

कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
सामान लेने कार से उतरा युवक, बच्चों को कर गया बेसहारा, जानें क्या है पूरी घटना

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज अंतर्गत कोल्हुई थानाक्षेत्र के बहदुरी बाजार में शनिवार देर रात एक दुखद हादसा सामने आया। जहां कार से सामान खरिदने उतरे व्यक्ति को बाइक ने ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बृजमनगंज थानाक्षेत्र के फुलवरिया निवासी गोपाल गौंड (उम्र 38), अपने गांव के कुछ लोगों के साथ कार से सामान खरीदने के लिए बहदुरी बाजार आया था। बाजार में कार रोककर जैसे ही गोपाल सामान लेने के लिए उतरे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयानक था कि ठोकर लगने के बाद वो काफी दूर जा गिरा।

मौके पर हुई मौत

इसके बाद, तत्काल अगल-बगल के लोग उनकी मदद के लिए दौड़े, लेकिन गोपाल की सांसें थम चुकी थीं। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोल्हुई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बृजमनगंज भेजा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गोपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआई शाहनवाज खान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी की तलाश जारी है।

बाइक सवार मौके से फरार

वहीं हादसे का कारण बाइक सवार की लापरवाही और तेज रफ्तार बताई जा रही है। टक्कर मारने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने न केवल एक व्यक्ति की जान ले ली, बल्कि एक परिवार को भी बेसहारा कर दिया। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में छानबीन शुरू कर दी है।

परिवार का इकलौता सहारा था गोपाल

गोपाल गौंड अपने परिवार का इकलौता सहारा था। वह हड़ियाकोट चौराहे के पास चाट-फुल्की का ठेला लगाकर अपनी पत्नी और तीन मासूम बच्चों का भरण-पोषण करते थे। उसकी अचानक मौत ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं तीन मासूम बच्चे अनाथ हो गए हैं। गांव में हर तरफ मातम का माहौल है।

Exit mobile version