एसडीएम ने खजनी की मतदाताओं से की ये अहम अपील, जानें क्या है पूरी खबर?

निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा क्षेत्र 325 खजनी के उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से अपने मतदाता विवरण की अनिवार्य रूप से जांच करने की अपील की है। पढिए पूरी खबर

Updated : 18 January 2026, 9:08 PM IST

खजनी (गोरखपुर): निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा क्षेत्र 325 खजनी के उपजिलाधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राजेश प्रताप सिंह ने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से अपने मतदाता विवरण की अनिवार्य रूप से जांच करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यदि मतदाता सूची में नाम दर्ज नहीं है अथवा नाम, पता, आयु जैसी प्रविष्टियों में किसी भी प्रकार की त्रुटि है, तो मतदाता बिना विलंब संबंधित फॉर्म भरकर आवश्यक संशोधन करा सकते हैं।

क्या है पूरी खबर?

एसडीएम ने बताया कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 18 जनवरी 2026 (रविवार) को सभी मतदान केंद्रों पर प्रकाशित मतदाता सूची का सार्वजनिक वाचन बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा किया गया।

एसडीएम ने दिए स्पष्ट निर्देश

उन्होंने जानकारी दी कि 18 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान मतदाता सूची का वाचन किया गया, जिससे मतदाता मौके पर ही अपने नाम की पुष्टि कर सकें। एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर बीएलओ की समय से पूर्व उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अनुपस्थित मतदाताओं का विवरण

एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने यह भी बताया कि बीएलओ के पास 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित आलेख्य निर्वाचक नामावली के साथ-साथ गणना अवधि में ‘अनकलेक्टेबल’ (Uncollectable) श्रेणी में चिह्नित मतदाताओं की सूची भी उपलब्ध रही। इस सूची में मृतक, डुप्लीकेट, स्थानांतरित तथा लंबे समय से अनुपस्थित मतदाताओं का विवरण शामिल है।

भगवान ऐसा दर्द किसी को ना दे: घर में हुई लड़ाई तो महराजगंज की महिला ने उठाया ऐसा कदम, जिंदगी-मौत के बीच झूली

इसके साथ ही दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के लिए फॉर्म-6 (नया नाम जोड़ने हेतु), फॉर्म-6ए, फॉर्म-7 (नाम विलोपन हेतु) तथा फॉर्म-8 (संशोधन हेतु) की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि पात्र मतदाता समय रहते अपने दस्तावेज पूरे कर सकें।

50वें CJI डी. वाई. चंद्रचूड़ बोले- NJAC को रद्द करना जल्दबाजी थी, न्यायिक नियुक्तियों में सुधार की ज़रूरत

कार्यक्रम की निगरानी स्वयं एसडीएम खजनी द्वारा की गई। उन्होंने ग्रामोदय इंटर कॉलेज बढ़यापार एवं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज हरनही का निरीक्षण किया, जहां बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित रहे और आवश्यक फॉर्म भरकर बीएलओ के पास जमा करते नजर आए।अंत में एसडीएम राजेश प्रताप सिंह ने मतदाताओं से अपील की कि वे इस विशेष अवसर का लाभ उठाते हुए अपने मतदाता विवरण की जांच अवश्य करें, जिससे आगामी चुनाव में कोई भी पात्र मतदाता अपने संवैधानिक मतदान अधिकार से वंचित न रह जाए

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 18 January 2026, 9:08 PM IST