प्रेस वार्ता में AAP अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने इस कदम को संविधान के खिलाफ बताया है। उन्होंने ने बताया कि ये सभी मजदूर पिछले 20 सालों से लखनऊ में सफाई से जुड़े काम कर रहे हैं।

प्रेस वार्ता
Lucknow: बहादुरपुर बस्ती से एक बड़ा मामला सामने आया है। जहां पिछले 20 साल से रह रहे असम के सफाईकर्मियों को लेकर विवाद राजनीतिक रंग पकड़ चुका है। असम के मजदूरों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या बताकर बस्ती खाली करने का आदेश दिया गया हैं। मेयर के इस कदम ने पूरे शहर में हलचल मचा दी है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा की चुनावी चाल और नफरत भरी राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने लखनऊ में प्रेस वार्ता कर बीजेपी पर निशाना साधा है।
प्रेस वार्ता में AAP अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने संविधान के खिलाफ बताया है। उन्होंने ने बताया कि ये सभी मजदूर पिछले 20 सालों से लखनऊ में सफाई से जुड़े काम कर रहे हैं। उनके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी और एनआरसी डाटा जैसे सभी प्रमाण मौजूद हैं। इसके बावजूद बिना किसी जांच के 15 दिनों में झुग्गी खाली करने का आदेश देकर इन परिवारों को डराने की कोशिश की गई है।
Lucknow: उड़ानों में देरी के कारण लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, लगाए नारे
प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि भाजपा चुनावी माहौल बनाने के लिए बांग्लादेशी का मुद्दा जानकर उठती है। हर जगह असम के नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। यह कदम सरकार की असली मानसिकता को दिखाता है। मजदूरों के हक पर हमला करके भाजपा अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाना चाहती है।उठती है।
विनय पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा बार-बार चुनाव से पहले नफरत का माहौल बनाती है। जिससे वोटों का ध्रुवीकरण हो सके। अगर उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो आप पार्टी सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इंजीनियर इमरान लतीफ ने कहा कि लखनऊ नगर निगम की सफाई व्यवस्था बड़ी संख्या में असम के मजदूरों पर टिकी हुई है, लेकिन मेयर ने इन्हीं लोगों को टारगेट बनाकर गलत बयानबाजी की है। नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों में पूरी तरह विफल रहा है लेकिन राजनीतिक लाभ के लिए मजदूरों पर कार्रवाई की जा रही है।