तेंदुए के हमले में मारी गई नाबालिग के परिजनों से मिले DFO, मुआवजा और सुरक्षा का दिया भरोसा

महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में तेंदुए के हमले में 16 वर्षीय किशोरी की मौत के बाद DFO ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मुआवजा देने का आश्वासन देते हुए वन विभाग ने इलाके में गश्त बढ़ाई और तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान तेज कर दिया है।

Updated : 17 January 2026, 8:31 PM IST

महराजगंज: जनपद के निचलौल वन्य क्षेत्र से सटे इलाके में तेंदुए के हमले से 16 वर्षीय किशोरी की मौत के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है। निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़या मुस्तकील निवासी आबिद अली की पुत्री शैरुन निशा की मंगलवार को तेंदुए के हमले में दर्दनाक मौत हो गई थी।

क्या है पूरी खबर?

जानकारी के अनुसार, शैरुन निशा मंगलवार दोपहर लगभग 3:30 बजे अपने निजी कार्य से गांव के पास नहर किनारे बने बंधे की ओर गई थी। इसी दौरान झाड़ियों में घात लगाए बैठे तेंदुए ने अचानक उस पर हमला कर दिया। हमले में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक किशोरी की जान जा चुकी थी।

डाइनामाइट न्यूज की खबर का असर: जांच करने पहुंचे बड़े अफसर, नाली निर्माण में गड़बड़ी पर जल निगम का बड़ा एक्शन

परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएफओ निरंजन सुर्वे ने मृतका के परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि शासन के नियमों के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

सिसवा के हेवती में डीएम की ग्राम चौपाल, निर्वाचक नामावली पढ़कर योजनाओं को लेकर किया जागरूक

तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम

वहीं मिली जानकारी के मुताबिक, DFO ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गश्त बढ़ा दी गई है, साथ ही तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम, पिंजरे और ट्रैप कैमरे लगाए जा रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल, झाड़ियों और नहर किनारे अकेले न जाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें। घटना के बाद गांव में दहशत और शोक का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 17 January 2026, 8:31 PM IST