Barabanki: सावन के तीसरे सोमवार पर उमड़े श्रद्धालुओं के लिए बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर का दर्शन काल बन गया। मंदिर परिसर में बिजली का करंट उतरने से 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए पहले से ही पुलिस फोर्स मौजूद थी, लेकिन हादसे की सूचना मिलती ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सभी घायलों को एंबुलेंस से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जबकि कुछ गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया है।
सीएम ने जताया शोक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनहानि अत्यंत पीड़ादायक है। मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। जिला प्रशासन को राहत कार्य और घायलों के इलाज में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भगवान शिव से मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की।