Site icon Hindi Dynamite News

अपराध के खिलाफ बुलंदशहर पुलिस का एक्शन, किशोरी का अपहरण के बाद हत्या करने वाला एनकाउंटर में घायल, जानें पूरा मामला

आशंका जताई जा रही है कि किशोरी के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
अपराध के खिलाफ बुलंदशहर पुलिस का एक्शन, किशोरी का अपहरण के बाद हत्या करने वाला एनकाउंटर में घायल, जानें पूरा मामला

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक नाबालिग किशोरी की पहले किडनैपिंग और फिर हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। आरोपी की पहचान संभल जिले के गुन्नौर थाना क्षेत्र के गोठना गांव निवासी नरेश के रूप में हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आरोपी युवक किशोरी को बाइक पर बैठाकर खेत की ओर ले गया था। कुछ समय बाद उसका शव एक आम के बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि किशोरी के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। आरोपी के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, तीन जिंदा, एक खोखा कारतूस और स्प्लेंडर बाइक बरामद हुई है।

एक विशेष पैनल डॉक्टरों की टीम बनाई

पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टरों के एक विशेष पैनल द्वारा किशोरी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। जिससे दुष्कर्म की आशंका की पुष्टि की जा सके।

पीड़िता और आरोपी में संबंध क्या?

जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक पीड़िता के परिवार का जानकार था। बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले आरोपी पीड़िता के परिवार के सदस्यों को एक मंदिर से घर तक भी छोड़कर आया था।

सम्भल का रहने वाला था आरोपी

इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मूल रूप से सम्भल जिले के थाना गन्नौर क्षेत्र का निवासी है, लेकिन बुलंदशहर के जिस गांव में यह वारदात हुई। वहां वह अक्सर आता-जाता था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। बदमाश ने 16 मई को अनूपशहर कस्बे से लड़की का अपहरण किया और 17 मई की रात उसका शव करनपुर गांव के पास आम के बाग में मिला था।

Exit mobile version