फतेहपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान किशोर की डूबकर मौत, पांच घंटे से जारी तलाश

फतेहपुर जिले के भुइंयारानी घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना पर 112 की टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार सुशील सिंह, राजस्व निरीक्षक चंद्र किशोर पांडेय और क्षेत्राधिकारी जाफरगंज दुर्गेशदीप ने घटनास्थल का जायजा लिया। पांच घंटे से नदी में गोताखोरों की मदद से शनी की तलाश जारी है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 3 October 2025, 7:58 PM IST

Fatehpur: फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के भुइंयारानी घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। मांझेपुर उमरिहा निवासी 17 वर्षीय शनी पुत्र रामशंकर सोनकर नदी में डूब गया। वह अपने दो साथियों नीलेश और शिवा के साथ विसर्जन के लिए घाट पर गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विसर्जन के दौरान तीनों अचानक नदी की गहराई में चले गए। नीलेश तैरकर बाहर निकल आया, जबकि शिवा को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, मगर शनी की जान नहीं बच सकी।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शनी के डूबने के बाद विसर्जन में शामिल कई लोग वहां से चले गए। इस दौरान शनी का भाई मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन समय पर कोई सहयोग नहीं मिला।

सूचना पर 112 की टीम और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। नायब तहसीलदार सुशील सिंह, राजस्व निरीक्षक चंद्र किशोर पांडेय और क्षेत्राधिकारी जाफरगंज दुर्गेशदीप ने घटनास्थल का जायजा लिया। पांच घंटे से नदी में गोताखोरों की मदद से शनी की तलाश जारी है।

शनी अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता रामशंकर मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं। मां रीना देवी और दस वर्षीय छोटी बहन प्रियांशी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में माहौल गमगीन है।

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 3 October 2025, 7:58 PM IST