Site icon Hindi Dynamite News

ईटहिया मेले में झूला बना मौत! ब्रेक डांस से गिरकर युवक की मौत, एक हफ्ते में दूसरा हादसा

ईटहिया में स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित मेले में शनिवार को एक और बड़ा हादसा हो गया। मनोरंजन के नाम पर लगे ब्रेक डांस झूले से गिरकर नेपाल निवासी एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। शनिवार दोपहर करीब एक बजे वह ईटहिया मेले में ब्रेक डांस झूले का आनंद ले रहा था, तभी झूले की तेज़ रफ्तार के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरा।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
ईटहिया मेले में झूला बना मौत! ब्रेक डांस से गिरकर युवक की मौत, एक हफ्ते में दूसरा हादसा

Maharajganj: जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ईटहिया में स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित मेले में शनिवार को एक और बड़ा हादसा हो गया। मनोरंजन के नाम पर लगे ब्रेक डांस झूले से गिरकर नेपाल निवासी एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मेले में अफरा-तफरी मच गई और एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही सवालों के घेरे में आ गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान नेपाल के नवलपरासी जिले के सुस्ता वार्ड नंबर 5 निवासी 30 वर्षीय विवेक पोखरेल के रूप में हुई है। शनिवार दोपहर करीब एक बजे वह ईटहिया मेले में ब्रेक डांस झूले का आनंद ले रहा था, तभी झूले की तेज़ रफ्तार के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरा। इस हादसे में उसके सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।

स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

हैरानी की बात यह है कि महज एक हफ्ते पहले इसी मेले में ‘मौत का कुआं’ नामक झूले पर करतब दिखाते समय भी एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हुआ था। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने न तो कोई जांच की और न ही मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई सख्त कदम उठाया।

स्थानीय लोगों ने हादसे को लेकर भारी नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि झूले लगाने वाले संचालकों को सुरक्षा मानकों का पालन करवाया जाना चाहिए और प्रशासन को इस ओर गंभीरता दिखानी चाहिए। लोगों ने मांग की है कि मेले में लगाए जाने वाले झूलों की तकनीकी जांच अनिवार्य की जाए और लाइसेंस प्राप्त संचालकों को ही झूले लगाने की अनुमति दी जाए।

Exit mobile version