Site icon Hindi Dynamite News

सीनियर को दरकिनार, जूनियर्स को चार्ज; अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पर भेदभाव के आरोप

सुल्तानपुर PWD के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पर कार्य विभाजन में पक्षपात, गुणवत्ता जांच में लापरवाही और विधायक से टकराव के आरोप हैं। स्थानीय स्तर पर उनके कार्यकाल की जांच की मांग तेज हो रही है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
सीनियर को दरकिनार, जूनियर्स को चार्ज; अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पर भेदभाव के आरोप

Sultanpur: योगी और मोदी सरकार जहां जीरो टॉलरेंस नीति की बात करते हैं, वहीं सुल्तानपुर के पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पर मनमानी और नियमों की अनदेखी के आरोप लग रहे हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार उन्होंने कार्य विभाजन में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए सीनियर सहायक अभियंता को अपेक्षाकृत कम चार्ज दिया, जबकि जूनियर सहायक अभियंताओं को अधिक चार्ज सौंप दिया गया।

क्या कहते हैं सूत्र?

सूत्रों का कहना है कि अधिशासी अभियंता ने अपने नज़दीकी अभियंताओं को तरजीह देते हुए अतिरिक्त ज़िम्मेदारियां सौंपीं है, जबकि वरिष्ठ अभियंताओं को दरकिनार कर दिया गया। इससे विभागीय कर्मचारियों में रोष है और सवाल उठ रहा है कि क्या अधिशासी अभियंता नियम-कायदों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं।

Sultanpur News: बिजली विभाग का अनोखा कारनामा, मामला सुन हो जाएंगे हैरान

विधायक से टकराव भी आया सामने

हाल ही में जयसिंहपुर विधानसभा से भाजपा विधायक राज बाबू उपाध्याय के साथ अधिशासी अभियंता का विवाद सुर्खियों में रहा। विधायक ने सवाल उठाया कि बिना काम शुरू हुए ही क्वालिटी चेक का दावा करना कैसे संभव है। इस मुद्दे पर विधायक नाराज़ बताए जाते हैं। वहीं, अधिशासी अभियंता पर यह भी आरोप है कि उनसे जुड़े कुछ लोगों ने 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। हालांकि विधायक ने इन आरोपों को निराधार बताया।

लैब टेस्टिंग और गुणवत्ता को लेकर सवाल

गोलाघाट से लेकर रतनपुर तक चल रहे चौड़ीकरण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि अब तक कार्य की लैब टेस्टिंग नहीं कराई गई, जबकि अधिशासी अभियंता लगातार गुणवत्ता जाँच की बात करते रहे हैं।

शासन में बड़े अधिकारियों से मजबूत पकड़?

सूत्रों का कहना है कि अधिशासी अभियंता अरुण कुमार की प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों तक गहरी पकड़ है। इसी कारण वह नियमों की परवाह किए बिना अपने मनमाने तरीके से काम करते हैं। यहां तक कि वह पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के फोन भी अक्सर अनसुने कर देते हैं।

Sultanpur News: विद्युत चोरी की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई, कई दुकानों पर गिरी गाज

एक कांग्रेसी नेता ने अपने नाम को गोपनीय रखने के लिए कहा उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले की शिकायत वह जिला अधिकारी से करेंगे और जांच की मांग करेंगे स्थानीय स्तर पर यह मांग उठ रही है कि जिलाधिकारी कुमार हर्ष अधिशासी अभियंता अरुण कुमार के कार्यकाल की सभी फाइलों की गहन जांच कराएं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि ऐसा होने पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का खुलासा हो सकता है।

Exit mobile version