सहारनपुर में रफ्तार का कहर, दो छात्रों की दर्दनाक मौत

सहारनपुर के विकासनगर हाईवे पर तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की दर्दनाक मौत, गांव में पसरा मातम।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 12 January 2026, 5:49 AM IST

Saharanpur: सहारनपुर में तेज रफ्तार का कहर फिर दो मासूम जिंदगियों को निगल गया। ट्यूशन पढ़कर सपनों के साथ घर लौट रहे दो छात्र सड़क हादसे का शिकार हो गए। एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। विकासनगर हाईवे पर हुए इस हादसे ने न सिर्फ दो घरों के चिराग बुझा दिए, बल्कि पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया।

ट्यूशन से लौटते वक्त हुआ हादसा
यह दर्दनाक हादसा थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव जाटोवाला के पास विकासनगर हाईवे पर रविवार शाम करीब सात बजे हुआ। गांव शाहपुर गाड़ा निवासी आर्यन (14) और दीपक (17) बेहट से ट्यूशन पढ़कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे। दोनों छात्र रोज की तरह पढ़ाई खत्म कर वापस आ रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।

तेज रफ्तार बस ने मारी टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बस ने आगे निकलने के प्रयास में बाइक को साइड से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों छात्र सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान आर्यन बस के पहियों के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गई।

इलाज के रास्ते में बुझ गया दूसरा चिराग
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। गंभीर रूप से घायल दीपक को तुरंत एंबुलेंस की मदद से सहारनपुर जिला अस्पताल भेजा गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। दो-दो छात्रों की मौत से शाहपुर गाड़ा गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों ने पकड़ा परिचालक, चालक फरार
हादसे के बाद बस चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, जबकि बस परिचालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूबे सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जाटोवाला के ग्राम प्रधान सतीश धीमान और शाहपुर गाड़ा के प्रधान मंसूर चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

पढ़ाई में होशियार थे दोनों छात्र
बताया जा रहा है कि आर्यन कक्षा 10 का छात्र था, जबकि दीपक कक्षा 12 में पढ़ाई कर रहा था। दोनों पढ़ाई में मेहनती और होनहार बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है। ग्रामीणों का कहना है कि विकासनगर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लेकिन प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।

पुलिस की कार्रवाई जारी
सीओ वैभव पांडेय ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Saharanpur

Published : 
  • 12 January 2026, 5:49 AM IST