Site icon Hindi Dynamite News

बलरामपुर में सावन को लेकर खास तैयारी, भक्तों के लिए सज गई झारखंडी मंदिर

शुक्रवार से सावन माह शुरू हो रहा है। जिसके बाद से शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ेगा। बलरामपुर नगर के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर झारखंडी में सावन माह में आने वाले भक्तों के लिए उनकी सुविधाओं को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए है।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
बलरामपुर में सावन को लेकर खास तैयारी, भक्तों के लिए सज गई झारखंडी मंदिर

Balrampur: देशभर में सावन को लेकर अलग ही उत्साह रहता है। खासतौर पर सावन का महीना हिन्दुस्तानी महिलाओं के लिए खास होता है। इस सावन के सोमवार को लेकर भक्तों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। वही बात करे उत्तर प्रदेश के बलरामपुर की तो यहा सावन की शुरूआत हो चुकी है। बड़े ही अनोखे अंदाज में तैयारियां चल रही है।

शुक्रवार से सावन माह शुरू हो रहा है। जिसके बाद से शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ेगा। बलरामपुर नगर के सुप्रसिद्ध शिव मंदिर झारखंडी में सावन माह में आने वाले भक्तों के लिए उनकी सुविधाओं को देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बलरामपुर। श्री झारखंडी महादेव मंदिर समिति द्वारा सावन मास मेला एवं उत्सव की तैयारियों को लेकर समिति के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान श्रावण मास की तैयारी को लेकर मंदिर के पुजारी व समिति के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई।

बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि मंदिर की साफ सफाई, रंगाई पुताई, मंदिर की साज सजावट, महादेव के श्रृंगार आदि को लेकर चर्चा की गई।

Maharajganj News: संचारी रोग से बचाव के लिए सीएचसी डॉ प्रभारी ने संक्रमण के बचाव के दिए ये टीप्स, पढ़ें पूरी खबर

अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि मंदिर में पार्थिव पूजन आदि की व्यवस्था की गई है। साथ ही पूजन करने वाले ब्राह्मणों को सम्मानित किया जाएगा।

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिये बुरी खबर, कनाडा में कैफे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, सामने आया BKI कनेक्शन

मन्दिर की भव्यता बढ़ाने के लिए मन्दिर को फूलों आदि से सजावट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्रावण मास में प्रतिदिन भक्तों के लिए मंदिर प्रातः चार बजे से रात्रि 10:00बजे तक खुला रहेगा। जलाभिषेक प्रातः 4:00 बजे से सायंकाल 3 बजे तक किया जाएगा, उसके बाद महादेव का श्रृंगार एवं 6:30 से भव्य आरती किया जाएगा।

महराजगंज: चकमार्ग के विवाद में उलझे ग्रामीण,एक- दूसरे पर आरोप, तहसील प्रशासन से जल्द समाधान की मांग

Exit mobile version