Site icon Hindi Dynamite News

Lakhimpur Kheri: पर्यावरण दिवस पर चलाया विशेष अभियान, जिले भर में “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर पौधारोपण का आह्वान

यूपी के लखीमपुर खीरी में पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम थीम पर अभियान चलाया। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Lakhimpur Kheri: पर्यावरण दिवस पर चलाया विशेष अभियान, जिले भर में “एक पेड़ माँ के नाम” थीम पर पौधारोपण का आह्वान

लखीमपुर खीरीः आज पूरे दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में इस खास अवसर पर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान चलाया। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से शुरू किए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के सम्मान से जोड़ना है, जिससे लोगों के मन में प्रकृति के प्रति प्रेम और ज़िम्मेदारी का भाव विकसित हो।

डीएम ने लोगों से की अभियान की अपील

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी मां के सम्मान में एक पौधा अवश्य लगाएं। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने की दिशा में एक सार्थक कदम है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और पारिवारिक भावनाओं से भी गहराई से जुड़ा है। डीएम ने उम्मीद जताई कि जनसहभागिता से यह अभियान एक जनांदोलन का रूप लेगा।

सीडीओ ने दिए आवश्यक निर्देश
सीडीओ अभिषेक कुमार ने सभी विभागों को निर्देशित किया है कि वे इस अभियान को गंभीरता से लें और अपने-अपने स्तर पर वृक्षारोपण को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फलदार और उपयोगी पौधों जैसे आम, अमरूद, नींबू, बेल और सहजन को प्राथमिकता दी जाए और इन्हें ऐसे स्थलों पर रोपा जाए जहाँ जल स्रोत की सुविधा और देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

 

सीडीओ ने बैठक के दौरान यह भी कहा कि यह अभियान केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से पर्यावरण के प्रति समाज में सतत सहभागिता और सहानुभूति को प्रोत्साहित भी करना है। स्कूलों, तालाबों, पंचायत भवनों, शहरी क्षेत्रों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण कर इसे व्यापक बनाया जाएगा। “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान एक नई सोच, एक नई संवेदना और स्थायी पर्यावरणीय जिम्मेदारी का संदेश है, जो आने वाली पीढ़ियों को सिखाना है।

इस कॉलेज में होगा प्रमुख पौधरोपण का कार्यक्रम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व पर्यावरण दिवस पर आज देवकली मेडिकल कॉलेज में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के चलते जिला प्रशासन एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुख्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में “Ending Plastic Pollution Globally” यानी वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने वाले विषय पर एक परिचर्चा की जाएगी। वहीं आयोजन का उद्देश्य हरियाली को बढ़ावा देना और प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ जनजागरण करना है।

Exit mobile version