Site icon Hindi Dynamite News

Axiom-4: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ की शुभांशु के परिवार से मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लखनऊ में अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के परिवार से मुलाकात की। अखिलेश ने उनकी उपलब्धि की सराहना की और सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Axiom-4: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ की शुभांशु के परिवार से मुलाकात, जानिये क्या हुई बात

Lucknow: लखनऊ के गौरव, भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रच दिया है। 39 वर्षीय शुभांशु, Axiom-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पहुंचने वाले पहले भारतीय बने हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुभांशु के परिवार से मुलाकात कर उनकी इस उपलब्धि पर गर्व जताया। अखिलेश, अपनी पत्नी और लोकसभा सांसद डिंपल यादव और सपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र चौधरी के साथ लखनऊ स्थित शुभांशु के आवास पर पहुंचे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शुभांशु शुक्ला ने 25 जून 2025 को फ्लोरिडा के NASA केनेडी स्पेस सेंटर से Axiom-4 मिशन के तहत उड़ान भरी थी। अगले दिन, 26 जून को वह ISS पहुंचे। इस मिशन में उनके साथ पोलैंड, अमेरिका और हंगरी के अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं। 14 दिनों तक अंतरिक्ष में रहते हुए, वह 28,000 किमी/घंटे की रफ्तार से 418 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा कर रहे हैं। इस दौरान वे विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोगों में भाग लेंगे, जो अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरें

वहीं अखिलेश यादव ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर शुभांशु के परिवार के साथ तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने लिखा, “अंतरिक्ष तक की उड़ान जिस आंगन से भरी और जो माता-पिता हौसलों की ज़मीन बने, आज उनके साथ लखनऊ में।” उनकी इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं और लोगों ने शुभांशु की उपलब्धि की जमकर तारीफ की।

शुभांशु शुक्ला के परिजनों से मिले अखिलेश और डिंपल यादव

अखिलेश यादव ने परिवार को दी बधाई

अखिलेश यादव ने इस मौके पर कहा कि शुभांशु जैसे युवा देश का भविष्य हैं। उनकी उपलब्धि उत्तर प्रदेश और भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिला रही है। डिंपल यादव ने भी शुभांशु के परिवार को बधाई दी और उनकी इस उपलब्धि को लखनऊ की माटी का गौरव बताया।

शुभांशु के परिजनों से बातचीत करते अखिलेश और डिंपल यादव

कौन हैं शुभांशु शुक्ला?

शुभांशु का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को लखनऊ में हुआ था। उन्होंने सिटी मॉन्टेसरी स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और फिर भारतीय वायुसेना में कमीशन प्राप्त किया। राकेश शर्मा के बाद वह अंतरिक्ष यात्रा करने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। उनकी यह यात्रा न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण है। शुभांशु की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा है कि मेहनत और लगन से कोई भी सपना असंभव नहीं है।

Exit mobile version