Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में अचानक पहुंचे सपा नेता, नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में शुरू हुई अहम चर्चा

समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज विधान परिषद के नेता अध्यक्ष लाल बिहारी यादव की अध्यक्षता में थाना चन्दापुर क्षेत्र के गाँव चन्दापुर मे खूनी सँघर्ष में मारी गई महिला के परिजनों से मिलने पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में रायबरेली क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के विधायक व समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
रायबरेली में अचानक पहुंचे सपा नेता, नेता प्रतिपक्ष की अगुवाई में शुरू हुई अहम चर्चा

Raebareli:  समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज विधान परिषद के नेता अध्यक्ष लाल बिहारी यादव की अध्यक्षता में थाना चन्दापुर क्षेत्र के गाँव चन्दापुर मे खूनी सँघर्ष में मारी गई महिला के परिजनों से मिलने पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल में रायबरेली क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के विधायक व समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लाल बिहारी यादव ने इस मौके पर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा यहां एक प्रतिनिधि मंडल भेजा गया है। यहां थाना चन्दापुर में में 6 जुलाई को जो मारपीट की घटना हुई है उसकी वास्तविकता क्या है। सभी का बयान लेकर के एक रिपोर्ट मेरी तरफ से मांगी गई है। उसकी रिपोर्ट हम अपने अध्यक्ष को देंगे। यहां पर आने के बाद यह पता चला की घटना जिस दिन हुई उससे एक दिन पहले 5 तारीख को दूसरे पक्ष द्वारा रविंद्र को मारा गया था। थाने पर जाने उसकी पत्नी ने तहरीर भी दी थी। उनकी पत्नी के तहरीर का सब इंस्पेक्टर रवि पवार ने कोई संज्ञान नहीं लिया। यदि एसआई रवि पवार ने समय रहते उस तहरीर पर संज्ञान ले लिया होता तो 6 तारीख को यह घटना न होती। इस मामले में पुलिस की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई। 6 तारीख को विपक्षीगण गिरोह बनाकर आये और हमला कर दिया जिसमें रविंद्र की बहन सुनीता को भी चोट आई जिसके कारण उनकी मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि इस मामले में दबंग लोग हैं जो तनिक भी विवादित भी जमीन होती है उसे जमीन को खरीद लेते हैं फिर फिर दबंगई से कब्जा कर लेते हैं। हौंसला प्रसाद की जमीन का गाटा संख्या 1437 है और बगल की जमीन संख्या 1438 के बीच मेड बंधी है। रविन्द्र का परिवार अपनी 1438 गाटा संख्या पर ही निर्माण कर रहा था जिसके विरोध में दबंगो ने हमला किया। दबंगई इस प्रकार की रही कि सुनीता को हॉस्पिटल जब लेकर गए तो स्ट्रेचर पर जब थी तो उसे उपचार के लिये अस्पताल में घुसने नहीं दिया।

सपा नेता ने अभियुक्त रणविजय सिंह ने घायल महिला को बाहर कर दिया और मारने पीटने की धमकी दी। अस्पताल में इलाज की दवाई भी नहीं होने दी गई। इस प्रकार की दबंगई के पीछे रायबरेली के सत्तादल के नेता है जो अपने वर्चस्व से इनको संरक्षण देने वाले हैं। यहां के नेता हैं जो इनका संरक्षण देते हैं जो ऐसी घटनाएं करते है और ऐसे गुर्गों पाले हुए हैं जिसकी वजह से घटना हुई।

समाजवादी पार्टी से निष्काशित ऊंचाहार के विधायक मनोज कुमार पांडे पर टिप्पणी करते हुए लाल बिहारी यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले वह जगतपुर थाने में आये थे । विधायक मनोज पांडे कुछ गरीबों की जमीन पर कब्जा कर रहे थे। जिसकी रिपोर्ट बनाकर उन्होंने अपने अध्यक्ष को दी शासन के पास जब यह रिपोर्ट पहुंची तो उसे पर कार्रवाई हुई और जमीन को कब्जे से हटाया गया। उन्होंने कहा कि इस पीड़ित परिवार के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है पीड़ित को जहां भी जरूरत पड़ेगी हमारी पार्टी मदद करेगी।

महराजगंज: चकमार्ग के विवाद में उलझे ग्रामीण,एक- दूसरे पर आरोप, तहसील प्रशासन से जल्द समाधान की मांग

Exit mobile version