Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: सड़क हादसे के बाद मचा हंगामा, बाइक सवारों ने कार चालक को पीटा, वीडियो वायरल

सोनभद्र के अनपरा क्षेत्र में कार और बाइक की टक्कर के बाद बाइक सवारों ने कार चालक को जमकर पीटा। वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मचा है, जबकि स्थानीय लोग मूकदर्शक बने रहे।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra News: सड़क हादसे के बाद मचा हंगामा, बाइक सवारों ने कार चालक को पीटा, वीडियो वायरल

Sonbhadra: अनपरा थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना ने उस समय तूल पकड़ लिया जब एक कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। मामूली टक्कर के बाद घटनास्थल पर तनाव का माहौल बन गया। नाराज बाइक सवारों ने कार चालक को घेर लिया और देखते ही देखते उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। हैरानी की बात यह रही कि घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोग सिर्फ तमाशबीन बने रहे और किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

सोनभद्र में कार-बाइक भिड़ंत के बाद बवाल

यह पूरी घटना किसी राहगीर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार युवक कार चालक को बेरहमी से पीट रहे हैं, जबकि आसपास दर्जनों लोग खड़े होकर केवल देख रहे हैं।

स्थानीय लोग मूकदर्शक बने रहे

बताया जा रहा है कि बाइक चालक नाबालिग था और काफी तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था। इसी दौरान एक मोड़ पर कार से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक गिर गई लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बावजूद इसके, बाइक सवार युवक आगबबूला हो गया और अपने साथी के साथ मिलकर कार चालक पर हमला कर दिया।

Sonbhadra News: वारदात से पहले ही पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती की साजिश रच रहे छह आरोपी गिरफ्तार

वायरल वीडियो ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में एक बुजुर्ग व्यक्ति और एक महिला भी मौजूद थे, जो बीच-बचाव करने के लिए सामने आए। महिला और बुजुर्ग ने काफी मशक्कत से बाइक सवारों को शांत कराया। अंततः उनके हस्तक्षेप के बाद ही मामला शांत हो पाया और बाइक सवार मौके से भाग निकले।

घटना के बाद कार चालक किसी तरह वहां से जान बचाकर निकला। वायरल वीडियो में मारपीट की स्पष्ट तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं, जहां सरेआम मारपीट हो रही है और लोग केवल वीडियो बना रहे हैं।

Sonbhadra Accident: स्टेट हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, भाई-पति सहित दो परिवारों का बुरा हाल

पुलिस प्रशासन की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अनपरा थाना क्षेत्र में मामला दर्ज होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version