Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: ट्रेन की चपेट में आया युवक, गंभीर हालत में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर; परिवार में मचा कोहराम

सोनभद्र जनपद के विंढमगंज स्टेशन के पास दर्दनाक हादसे में एक युवक स्टेशन के समीप ट्रैक पर सीसीबी ट्रेन की चपेट में आ गया, अब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra News: ट्रेन की चपेट में आया युवक, गंभीर हालत में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर; परिवार में मचा कोहराम

Sonbhadra: जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत विंढमगंज रेलवे स्टेशन के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्टेशन के समीप ट्रैक पर एक युवक सीसीबी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और परिजनों को दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घायल युवक की पहचान 21 वर्षीय आनंद पुत्र स्वर्गीय प्रगाश राम निवासी बुटबेढवा के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक के करीब किसी कारण से मौजूद था, इसी बीच तेज रफ्तार सीसीबी ट्रेन वहां से गुजरी और युवक उसकी चपेट में आ गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े और देखा कि युवक खून से लथपथ हालत में ट्रैक किनारे पड़ा हुआ है।

हालत नाजुक, वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर

स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) विंढमगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार किया। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बिना देर किए आनंद को वाराणसी स्थित ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

हाथ और पैर में गंभीर चोटें

चिकित्सकों के अनुसार युवक को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में भर्ती के समय वह होश में नहीं था। वहीं युवक के परिजन भी घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंचे और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।

विंढमगंज पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर बयान दर्ज किया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि युवक रेलवे ट्रैक के पास क्यों गया था, यह हादसा था, आत्मघाती कदम था या किसी ने जानबूझकर धक्का दिया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे ट्रैक के पास से अक्सर लोग वहां से पैदल या शॉर्टकट के तौर पर गुजरते हैं, जिससे इस तरह के हादसे होने की आशंका बनी रहती है। फिलहाल युवक आनंद की हालत गंभीर बताई जा रही है और पूरे गांव में उसकी सलामती के लिए दुआएं की जा रही हैं।

Exit mobile version