Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से आरोपी गिरफ्तार

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी बलिराम को पुलिस ने दो दिन में गिरफ्तार किया। पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांधी मैदान के पास से पकड़ा गया।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra  News: जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra: ओबरा थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महज दो दिनों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी बलिराम (25 वर्ष), निवासी ग्राम बैरपुर टोला नदहरी, को गुरुवार को कस्बा ओबरा के गांधी मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अंजाम दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़िता ने 8 जुलाई को ओबरा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उसने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि बलिराम ने जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और तत्काल जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को 48 घंटे में दबोचा

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी ओबरा हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और कांस्टेबल अनुराग तिवारी की टीम ने सूझबूझ से कार्य करते हुए मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की और आरोपी को गांधी मैदान के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)m, 352, 351(3) बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

आरोपी सलाखों के पीछे

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पीड़िता को सुरक्षा प्रदान की जा रही है और उसे आवश्यक कानूनी सहायता भी मुहैया कराई जा रही है।

महिला संबंधी अपराधों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि महिला संबंधी अपराधों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में पुलिस तत्परता से कार्रवाई करती रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे किसी भी अपराध की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

Exit mobile version