Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: एक बार फिर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुआ हादसा, एक व्यक्ति की गईं जान

सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में पत्थर की खदान में हादसा होने से एक टीपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं इलाज के दौरान मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
Published:
Sonbhadra News: एक बार फिर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुआ हादसा, एक व्यक्ति की गईं जान

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा रहा है। आए दिन हादसे में कई लोग की जान चली जाती है। इसी बीच सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में पत्थर की खदान में हादसा होने से एक टीपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल टीपर चालक की मौत

हादसे के बाद खदान में सन्नाटा छा गया और एक के बाद एक करके मशीने बाहर निकलने लगी। घायल टीपर चालक की उम्र लगभग 40 वर्षीय कैलाश पुत्र शिवदास निवासी डाला तेलगुड़वा पत्रही को आनन फानन में चोपन स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराने ले जाया गया लेकिन गंभीर हालात को देखते हुए मौजूद अस्पताल स्टॉफ ने एडमिट करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद परेशान लोगों ने घायल को जिला अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचते ही घायल टीपर चालक की मौत हो गईं। घटना की सूचना परिजनों को दी गईं। सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों की सहमति से पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

घटना से परिजनों में कोहराम…

घटना स्थल पर मौजूद मज़दूर ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि घटना सुबह 8 से 9 के बीच सुबह की है। टीपर पर बोल्डर लोड कराने के लिए पहुंचा टीपर चालक के सर के ऊपर अचानक बोल्डर गिर गया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे खदान क्षेत्र से हटाकर तत्काल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जिला अस्पताल पहुंचते ही टीपर चालक की मृत्यु हो गईं। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बिना सुरक्षा मानक की पूर्ति किये खनन किया जा रहा है।

अधिकारी की उदासीनता

नतीजन आज फिर एक व्यक्ति को जान से हाथ धोना पड़ा। लोगों की माने तो खनन अधिकारी की उदासीनता की वजह से खदान में कार्य करने वाले मज़दूर काल के गाल में समा जा रहे है। अगर ईमानदारी से खनन विभाग मानक के तहत खनन कार्य के लिए खननकर्ता को बाध्य कर दे तो काफी हद तक खनन क्षेत्र में हादसे पर लगाम लग सकती है। ओबरा थाना में मौजूद खनन स्पेक्टर से पत्रकारों ने हादसे पर जवाब मांगना चाहा तो खनन स्पेक्टर ने हादसा होने की जानकारी से ही इंकार कर दिया। वहीं पुलिस ने कहा कि मामले का संज्ञान सोशल साइट x से हुई है। अगर तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

Uttarakhand Landslide: चमोली में THDC के प्रोजेक्ट साइट पर लैंडस्लाइड, हादसे में आठ मजदूर घायल

 

Exit mobile version