Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: दो परिवारों की खुशियां मातम में बदली, शादी से पहले किशोरी की मौत

दो परिवारों की खुशियां मातम में बदली शादी से पहले किशोरी की मौत से हड़कंप मच गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर..
Published:
Sonbhadra News: दो परिवारों की खुशियां मातम में बदली, शादी से पहले किशोरी की मौत

सोनभद:  उत्तर प्रदेश के सोनभद से दर्दनाक खबर सामने आया है। यहां पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पड़री गांव में विद्युत करंट की चपेट में आकर 19 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफी देर तक चक्का जाम किया। पुलिस के समझाने के बाद चक्का जाम समाप्त हुआ।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  बताया गया कि गांव में किसी व्यक्ति की लाइन लोहे के खंबे से होकर केवल के माध्यम से गई थी। ऐसे में केवल कटी हुई थी और करंट लोहे के खंबे में आ रहा था। इस दौरान सुरेंद्र पासवान की 19 वर्षीय लड़की सुशीला खंभे के पास मिट्टी का काम कर रही थी। उसका हाथ खंभे से सट गया और वह करंट के चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही गांव के लोगों को लगी गांव के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया।

दो परिवार की खुशियां मातम में बदली

जानकारी के मुताबिक,  इस घटना की सूचना मिलने पर  मौके पर  पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बूझकर चक्का जाम समाप्त कराया। बता दें कि इसी सात जून को युवती की शादी थी घर में खुशी का माहौल था। शादी रायपुर थाना क्षेत्र के देवरी मय देवरा में तय हुई थी। सात जून को बारात आने वाली थी, लेकिन दो परिवारों की खुशियों के बीच विद्युत विभाग की लापरवाही ने किशोरी की जान ले ली और दो परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। इस मामले को लेकर गांव वाले आक्रोश में है उनका आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ये हादसा हुआ।

मधुमक्खियां के हमले में घायल हुए अधिकारी

पिपरी स्थित रिहंद डैम के फाटक की जांच करने शनिवार की दोपहर पहुंची सिंचाई विभाग के अधिकारियों की टीम पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया। मधुमक्खियां के हमले में कई अधिकारी घायल हो गये, जिन्हें तत्काल हिंडालको चिकित्सालय ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर लगभग 11 बजे सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता रूपेश कुमार खरे, अधीक्षण अभियंता सीलचंद उपाध्याय, एसडीओ प्रसून उत्तम, रविंद्र नाथ सोनकर, राजीव कुमार सोनकर, आनंद श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग बांध के निरीक्षण के लिए टॉप पर गए थे।

Exit mobile version