Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: कलिंगा कंपनी के जीएम से रंगदारी मांगने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

यूपी के सोनभद्र जिले में कलिंगा कंपनी के जीएम से रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला सामने आया है। पढे़ं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Sonbhadra News: कलिंगा कंपनी के जीएम से रंगदारी मांगने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की खड़िया कोल परियोजना में ओवर बर्डन (OB) हटाने का काम कर रही कलिंगा कंपनी के जीएम एचआर से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस ने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना बुधवार शाम की है, जब कलिंगा कंपनी के ड्राइवर अजय कुमार रजक, कंपनी के जीएम एचआर डी.के. नायक को एक निजी कार्य के लिए रॉबर्ट्सगंज ले जा रहे थे। रास्ते में जैसे ही उनकी गाड़ी लोढ़ी टोल प्लाजा के पास पहुँची, एक काली स्कार्पियो में सवार पांच लोगों ने उनका पीछा किया और ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को जबरन रोक लिया।

रंगदारी नहीं देने पर मिली धमकी

ड्राइवर अजय कुमार रजक ने थाने में दी गई शिकायत में बताया कि उन पांच लोगों में से एक की पहचान संतोष कुमार पाण्डेय के रूप में की गई है। आरोप है कि इन लोगों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और उसी फोन से जीएम एचआर को कॉल कर 10 लाख रुपये की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई।

पुलिस ने पांचों आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही रॉबर्ट्सगंज पुलिस हरकत में आ गई और क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को उनके वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके खिलाफ IPC की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है।

पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया, कलिंगा कंपनी के ड्राइवर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। उनकी पहचान और भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।

नौकरी की मांग, ठेका विवाद…

गौरतलब है कि कलिंगा कंपनी एनसीएल के अंतर्गत खड़िया कोल परियोजना में ओबी हटाने का काम कर रही है, जो करोड़ों रुपये की परियोजना है। काम शुरू होने के बाद से ही परियोजना को लेकर विवाद की स्थिति बनी रही है, जिनमें स्थानीय लोगों द्वारा नौकरी की मांग, ठेका विवाद और अब रंगदारी जैसे गंभीर मामले सामने आ रहे हैं।

पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है और जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी। फिलहाल इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था और खनन परियोजनाओं में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version