Sonbhadra News: आकाशीय बिजली से हो रही मौतें, घायल महिलाओं से मिला AIPF प्रतिनिधिमंडल

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के म्योरपुर में बीते दिन आकाशीय बिजली से खैराही गांव में घायल हुई 9 मनरेगा महिला मजदूरों से आज ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट का प्रतिनिधि मंडल मिला।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 31 July 2025, 5:56 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के म्योरपुर में बीते दिन आकाशीय बिजली से खैराही गांव में घायल हुई 9 मनरेगा महिला मजदूरों से आज ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट का प्रतिनिधि मंडल मिला।

सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल

फतेहपुर: ओवरलोड वाहनों की भेंट चढ़ी करोड़ों की लागत से बनी सड़क, डंपर से लगा भीषण जाम

जानकारी के मुताबिक, प्रतिनिधि मंडल में एआईपीएफ के जिला संयोजक कृपाशंकर पनिका और युवा मंच की जिला संयोजक सविता गोंड शामिल रहे। म्योरपुर अस्पताल में भर्ती घायल महिलाओं के लीलावती, प्रमिला व लीला ने बताया कि आकाशीय बिजली लगने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा बार-बार सरकारी एंबुलेंस बुलाने के बावजूद 108 की एंबुलेंस सेवा नहीं आई।

किसी तरह से निजी गाड़ी में लादकर प्रधान लोगों को म्योरपुर अस्पताल तक पहुंचा पाए। प्रतिनिधिमंडल ने इस पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं।

सुरक्षित करने की व्यवस्था की भी मांग

बड़े-बड़े दावों के बावजूद जमीनी स्तर पर 108 एंबुलेंस सेवा ठीक ढंग से काम नहीं कर पा रही है। एआईपीएफ नेताओं ने कहा कि सरकार से कई बार अनुरोध किया गया कि दुध्दी तहसील में बड़े पैमाने पर आकाशीय बिजली से लोगों की हर वर्ष मौतें होती हैं। इसलिए यहां तड़ित चालक यंत्र लगाया जाना चाहिए। अखिलेश सरकार से शुरू हुई है कार्रवाई आज तक पूरी नहीं हो सकी है।

‘Saiyaara’ बनी 100 साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली रोमांटिक फिल्म, इस महा फिल्म का रिकॉर्ड खतरे में

एआईपीएफ नेताओं ने सरकार से तत्काल दुद्धी में युद्ध स्तर पर तड़ित चालक यंत्र लगाने की मांग की ताकि लोगों की जिंदगी को बचाया जा सके। साथ ही मनरेगा कार्यस्थल पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा और आकाशीय बिजली से सुरक्षित करने की व्यवस्था की भी मांग की। आपको बता कल यानि बुधवार को आकशीय विजली गिरने से 9 महिलाएं झुलस गई थी। इस घटना से  हड़कंप मच गया।

Location : 
  • sonbhadra

Published : 
  • 31 July 2025, 5:56 PM IST