Sonbhadra News: सदी बदली, सोच नहीं! आज भी अंधविश्वास का कहर, मासूम बेटी की हिम्मत बनी मां की ढाल

21वीं सदी के इस वैज्ञानिक युग में जब दुनिया चांद और मंगल की बात कर रही है, तब भी भारत के कुछ हिस्सों में अंधविश्वास और भूत-प्रेत जैसी कुप्रथाएं लोगों की सोच पर हावी हैं।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 2 July 2025, 5:41 PM IST

Sonbhadra: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को झकझोर दिया है।

घटना तब प्रकाश में आई जब कक्षा 8 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय बच्ची अपनी मां को अंधविश्वास से बचाने के लिए 13 किलोमीटर पैदल चलकर थाने पहुंची। रोती हुई बच्ची ने पुलिस से कहा, "सर, मेरी मां को डायन कहकर पीटा जा रहा है... हमारी बात सुनिए, हमें बचाइए।" बच्ची की मासूम आवाज और आंखों से बहते आंसू देखकर थाने के पुलिसकर्मी भी स्तब्ध रह गए।

पीड़ित महिला ने भी पुष्टि की कि पिछले कुछ महीनों से उसे लगातार 'डायन' कहकर प्रताड़ित किया जा रहा है। हर महीने दो से तीन बार उसके साथ मारपीट की जाती है। महिला का आरोप है कि आरोपी घर में घुसकर बाल पकड़कर उसे पटक-पटककर पीटते हैं और बेटियों के सामने गालियां देकर अपमानित करते हैं। वह बताती हैं कि बेटियां जब उसे बचाने आती हैं तो उन्हें भी मारते हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल हरकत में आ गई है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 2 July 2025, 5:41 PM IST