ओबरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बिल्ली मारकुंडी ग्राम सभा के खैरटिया टोला में नशे की हालत में एक युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने के दौरान युवक की पकड़ कमजोर पड़ गई और वह नीचे गिर पड़ा।

बिजली टावर पर चढ़ा युवक
सोनभद्र: जिले के ओबरा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बिल्ली मारकुंडी ग्राम सभा के खैरटिया टोला में नशे की हालत में एक युवक बिजली के टावर पर चढ़ गया। टावर पर चढ़ने के दौरान युवक की पकड़ कमजोर पड़ गई और वह नीचे गिर पड़ा। मुंह के बल गिरने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि युवक नशे की हालत में था और उसी दौरान वह बिजली टावर पर चढ़ गया। हालांकि युवक टावर पर क्यों चढ़ा था, इसके पीछे की वजह अभी तक साफ नहीं हो सकी है।
सूचना मिलते ही ओबरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ताकि मौत के सही कारणों की पुष्टि की जा सके।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवक की पहचान और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।