घर का दरवाजा खुला… सोनभद्र में अकेले रह रहे टेलर की रहस्यमयी मौत से मचा हडकंप, जांच में उलझी पुलिस

सोनभद्रा के मलदेवा गांव में 70 वर्षीय टेलर सुशील मसीह का घर में संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। शव चारपाई पर मिला। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है और कारणों का पता लगाने में जुटी है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 21 January 2026, 2:07 PM IST

Sonbhadra: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के मलदेवा गांव में 70 वर्षीय बुजुर्ग टेलर सुशील मसीह की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। उनका जला हुआ शव बुधवार सुबह घर के अंदर चारपाई पर पाया गया। घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानिए कैसे हुई घटना और क्या है पूरा मामला?

सुशील मसीह मलदेवा गांव के निवासी थे और पेशे से टेलर थे। उनके घर में सिलाई का कार्य होता था और वे गांव में इस काम के लिए जाने जाते थे। मृतक के छह बच्चे हैं- तीन बेटे और तीन बेटियां। उनकी पत्नी का निधन पिछले साल हो गया था, जिसके बाद से वे अकेले ही अपने घर में रह रहे थे।

मंगलवार रात खाना खाने के बाद सुशील मसीह अपने घर में सो गए थे। बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक पड़ोसी महिला कपड़े सिलवाने उनके घर आई। महिला ने घर का दरवाजा खुला देखा और अंदर जाकर चारपाई पर सुशील मसीह को पूरी तरह जले हुए पाया। कमरे के भीतर कुछ सामान भी जलकर राख हो चुका था।

Sonbhadra News: अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ वन विभाग की बड़ी सफलता, दो टन से अधिक लकड़ी बरामद

गांव में हड़कंप, तुरंत सूचना पुलिस को

महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल को घटना की जानकारी दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली से वरिष्ठ उप निरीक्षक कुंवर सिंह, कस्बा प्रभारी हरिकेश राम आजाद और उपनिरीक्षक श्याम जी यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

रोते बिलखते परिजन (फोटो सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घर और चारपाई का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की और घर में लगी आग के कारणों को समझने का प्रयास किया। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने घटनास्थल की तस्वीरें लीं और मृतक के परिवार से भी बातचीत की।

घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं

ग्रामीणों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि अगर आग लगी होती तो बुजुर्ग ने बाहर निकलने का प्रयास क्यों नहीं किया। इसके अलावा घर का दरवाजा खुला मिलना भी संदेह को और बढ़ा रहा है। इन कारणों से पुलिस मृतक की मौत को संदिग्ध मान रही है।

Sonbhadra News: कठपुरवा में डीएम की औचक जांच, स्टेडियम की स्थिति देखकर अधिकारियों में मची खलबली

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया कोई भी स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस ने आसपास के कैमरों की फुटेज भी जुटाना शुरू कर दिया है और पड़ोसियों, ग्रामीणों तथा घर के अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटनास्थल और शव के साक्ष्यों के आधार पर स्पष्ट कारण सामने आएगा।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 21 January 2026, 2:07 PM IST