उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के बिल्ली मारकुंडी के खैरटिया टोला में CSR के तहत नाली निर्माण में घटिया सामग्री के आरोप लगे। ग्रामीणों ने सरकारी धन के दुरुपयोग और मानकों के उल्लंघन की चिंता जताई, जबकि पंचायत ने कार्य सही बताया।

ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का लगाया आरोप
Sonbhadra: ओबरा तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत के खैरटिया टोला में नाली निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में चिंता और नाराजगी फैल गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि नाली निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। उनका कहना है कि ऐसे निर्माण से नाली जल्द ही टूट सकती है और पुनः निर्माण के लिए अधिक धन और समय लग सकता है।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने बताया कि नाली निर्माण का कार्य अल्ट्राटेक कंपनी द्वारा CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत प्राइमरी स्कूल खैरटिया से रमेश सिंह के घर तक कराया जा रहा है। उन्होंने अल्ट्राटेक कंपनी का आभार व्यक्त किया, लेकिन ठेकेदार द्वारा किए जा रहे कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर आपत्ति जताई। कहा, नाली निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री और ईंटों की गुणवत्ता बेहद खराब है।
Sonbhadra News: पुलिस ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, चार गिरफ्तारी के बाद हुआ ये एक्शन
नाली निर्माण में मिट्टी को समतल करके गिट्टी और बस्सी डालने की बात कही गई थी, लेकिन खुदाई करने पर केवल डेढ़ इंच का बोल्डर मिला, जिसके ऊपर बस्सी डाली गई। इसके बाद केवल डेढ़ से दो इंच की हल्की पीसीसी (प्लेन सीमेंट कंक्रीट) की गई, जो मानक के अनुरूप नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह कार्य मानकों के विपरीत किया जा रहा है और यदि ऐसे ही जारी रहा तो नाली जल्दी ही खराब हो जाएगी।
इस मामले में शिकायत करने पर ग्राम पंचायत प्रतिनिधि अमरेश यादव को मौके पर बुलाया गया। अमरेश यादव ने कहा कि कार्य सही तरीके से हो रहा है और इसमें कोई टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन ग्रामीणों में गुणवत्ताहीन कार्य की चर्चा लगातार बढ़ रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अब तक ठेकेदार को कार्य स्थल पर नहीं देखा है। उनका आरोप है कि नाली निर्माण बिना किसी लिखित एस्टीमेट के मौखिक निर्देशों पर हो रहा है। इससे जनहित में होने वाले कार्य पर संदेह बढ़ गया है। ग्रामीण यह भी कहते हैं कि यदि समय रहते सुधार नहीं किया गया, तो आने वाले समय में उन्हें दोबारा इस नाली निर्माण के लिए संघर्ष करना पड़ेगा।
Sonbhadra News: सोनभद्र में सड़कों पर फूट पड़ा लोगों का आक्रोश, इन सभी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाए और घटिया सामग्री के उपयोग पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि CSR के तहत होने वाले कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता दोनों जरूरी हैं।
बिल्ली मारकुंडी के खैरटिया टोला में नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों की चिंता बढ़ती जा रही है। स्थानीय प्रतिनिधियों और ठेकेदार के बयान में अंतर के कारण विवाद और भी गहरा गया है। अब देखना यह है कि अधिकारियों और ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं और सरकारी धन के सही उपयोग की प्रक्रिया सुनिश्चित होती है या नहीं।