Sonbhadra Accident: शादी के ढाई महीने बाद ही बुझ गया घर का चिराग, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत से मचा कोहराम

विंढमगंज के हरनाकछार गांव में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जिससे अफरा- तफरी मच गई।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 25 July 2025, 2:55 PM IST

Sonbhadra: विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकछार गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था और अचानक उसका नियंत्रण वाहन से हट गया। बाइक सीधे सड़क किनारे लगे एक आम के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक युवक की पहचान हरनाकछार गांव निवासी लालमन यादव (25 वर्ष), पुत्र ज्ञानी यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, लालमन यादव शुक्रवार की सुबह लगभग 7:00 बजे अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। जैसे ही वह गांव के ही अंबेडकर चौराहा के पास पहुँचा, उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक आम के पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लालमन बाइक समेत दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

अनियंत्रित बाइक बना काल

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और तत्काल पुलिस को जानकारी दी। डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुँची और घायल युवक को तत्काल विंढमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर कर दिया।

घटना स्थल पर जुटी भीड़

परिजन घायल लालमन को निजी वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी लेकर पहुँचे, लेकिन वहाँ मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। लालमन की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के घर पर मातम पसरा है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

इलाज से पहले युवक ने तोड़ा दम

बताया जा रहा है कि लालमन यादव का विवाह हाल ही में 8 मई 2025 को ग्राम पंचायत दिघुल में हुआ था। शादी के महज ढाई महीने बाद ही इस तरह की दुर्घटना ने परिवार के सारे सपनों को तोड़कर रख दिया। युवक के असमय निधन से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Location : 
  • Sonbhadra

Published : 
  • 25 July 2025, 2:55 PM IST