सिसवा गोलीकांड: पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने पीड़ित गोविंद सोनी से की मुलाकात, कानून-व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल

सिसवा बाजार में हुए सनसनीखेज गोलीकांड के बाद पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने पीड़ित सर्राफा व्यवसायी गोविंद सोनी से मुलाकात की। 48 घंटे बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर उन्होंने पुलिस की कार्यशैली और कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 January 2026, 8:21 PM IST

Siswa (Maharajganj): सिसवा कस्बे में बीते 21 जनवरी, बुधवार रात हुए सनसनीखेज गोलीकांड के बाद व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने पीड़ित सर्राफा व्यवसायी गोविंद सोनी के आवास पर पहुंचकर उनसे और उनके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। पूर्व मंत्री ने पीड़ित से पूरी घटना की जानकारी ली और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने पीड़ित सर्राफा से की मुलाकात

गौरतलब है कि 21 जनवरी की रात करीब 8 बजे सिसवा बाईपास रोड पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी गोविंद सोनी पर सरेआम फायरिंग कर दी थी। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई थी। हालांकि 48 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी करने में नाकाम रही है। पुलिस की कार्रवाई फिलहाल अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तक सीमित है।

दादा-पोते की ‘प्यारी जंग’ ने जीता इंटरनेट, चप्पल बनाम पत्थर वाला Video हुआ Viral

पीड़ित गोविंद सोनी ने पूर्व मंत्री को बताया कि बदमाशों ने बेहद बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे व्यापारियों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। उन्होंने पुलिस की धीमी कार्रवाई पर भी नाराजगी जताई।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

इस मौके पर पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने कहा कि सिसवा में हुई यह वारदात अत्यंत गंभीर और चिंताजनक है। बदमाशों द्वारा सरेआम गोली चलाना यह दर्शाता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है। साथ ही साथ पूर्व मंत्री श्री टिबडेवाल ने यह भी कहा कि पुलिस तत्काल घटना का गुलासा करे नहीं तो हमलावर कही दोबारा न यह घटना करे। व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

कानपुर-एटा हाईवे पर मैनपुरी पुलिस का शिकंजा, 1.60 क्विंटल गांजा लेकर तस्कर दबोचा; तलाश अभी भी जारी

व्यापारी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में अपेक्षित गंभीरता नहीं दिखा रही है, जिससे व्यापारी वर्ग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि मामले का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और व्यापारियों में विश्वास बहाल हो। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष विद्या सागर यादव, राकेश सिंह उर्फ रिकछ, प्रमोद शर्मा, शैलेश सुल्तानिया, अंशुमान पाण्डेय, हिरालाल जख्मी, अमरनाथ यादव, विजय तिवारी, अरविंद सोनी, प्रिंस सोनी, अंशु शर्मा, गिरजेश मद्धेशिया, प्रेमलाल वर्मा, गोपाल सोनी, देवाश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 23 January 2026, 8:21 PM IST