मोदीनगर के कादराबाद में उधारी के पैसे मांगने पर जीजा को उसके ही साले और बहन ने दुकान में घुसकर पीटा। पूरी घटना CCTV में कैद, पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

Symbolic Photo
Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में उधारी का पैसा मांगना अब जान जोखिम में डालने जैसा होता जा रहा है। ताजा मामला यूपी के मोदीनगर का है, जहां कादराबाद इलाके में एक व्यक्ति को अपने ही साले से उधार दिए पैसे मांगना भारी पड़ गया। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर साले और उसकी बहन ने मिलकर जीजा के साथ न सिर्फ गाली-गलौच की, बल्कि उसकी दुकान में घुसकर बेरहमी से मारपीट भी की। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।
आठ महीने पहले लिए थे रुपये, अब देने से इनकार
पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि करीब आठ महीने पहले उसके साले सलमुद्दीन पुत्र छज्जन, निवासी ग्राम तठीना थाना लोहियानगर मेरठ ने अपनी बहन की शादी का हवाला देकर उससे 1 लाख 20 हजार रुपये उधार लिए थे। उस वक्त सलमुद्दीन ने एक महीने के भीतर पूरी रकम लौटाने का भरोसा दिया था। लेकिन तय समय बीतने के बाद भी उसने पैसे वापस नहीं किए। पीड़ित के अनुसार, वह लगातार टालमटोल करता रहा और करीब छह महीने तक सिर्फ बहाने बनाता रहा।
दुकान पर पहुंचकर शुरू की गाली-गलौच
पीड़ित का आरोप है कि 23 दिसंबर 2025 को सलमुद्दीन अपनी बहन संजीदा के साथ उसकी जीटी रोड, कादराबाद स्थित दुकान पर पहुंचा। दुकान में घुसते ही दोनों ने पैसे मांगने की बात पर आपा खो दिया। पहले गाली-गलौच की गई और फिर देखते ही देखते दोनों ने मिलकर जीजा के साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित का कहना है कि वह अकेला था और खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटा।
CCTV में कैद हुई मारपीट
दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आरोपी दुकान के अंदर हंगामा कर रहे हैं और पीड़ित के साथ हाथापाई कर रहे हैं। पीड़ित का कहना है कि यही वीडियो उसकी शिकायत का सबसे बड़ा सबूत है।
झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उसे जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि अगर उसने पैसे मांगे तो उसे झूठे केस में फंसा दिया जाएगा। यहां तक कि छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाने की धमकी भी दी गई, जिससे वह और उसका परिवार बेहद डरा हुआ है। पीड़ित ने खुद को कानून में भरोसा रखने वाला बताते हुए पुलिस से सुरक्षा, आरोपियों पर सख्त कार्रवाई और उधार की रकम वापस दिलाने की मांग की है।