Site icon Hindi Dynamite News

हरदोई में छाई शानू की बहादुरी: गर्दन में गोली लगने के बावजूद बाइक चलाकर मांगी मदद, जानें पूरा माजरा

हरदोई के मल्लावां में बदमाशों ने ताजुद्दीन उर्फ शानू को गोली मारी, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। घायल अवस्था में भी शानू बाइक चलाकर पास के पेट्रोल पंप पहुंचा और मदद मांगी। उसकी बहादुरी ने सबको चौंका दिया।
Post Published By: Tanya Chand
Updated:
हरदोई में छाई शानू की बहादुरी: गर्दन में गोली लगने के बावजूद बाइक चलाकर मांगी मदद, जानें पूरा माजरा

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में उस वक्त हड़कंप मचा गया जब मल्लावां क्षेत्र में बीते दिन एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। बता दें कि मल्लावां नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विशाल जायसवाल के करीबी ताजुद्दीन उर्फ शानू को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। जो गोली उसके सीधा गर्दन में जा लगी, लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी।

घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घायल शानू गर्दन से बहते खून के बावजूद बाइक चलाता रहा और पास के पेट्रोल पंप तक पहुंचकर साथियों को घटना की जानकारी दी। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा रहा था कि घायल हालत में भी शानू ने खुद को संभालते हुए कैसे बाइक दौड़ाई और पेट्रोल पंप पहुंचकर मदद मांगी।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उसकी हिम्मत और जज्बे को देखकर हर कोई हैरान हो गया। जिसके बाद वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उसकी बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं। घटना कटरा-बिल्हौर हाईवे पर स्थित आसमानी पैलेस के पास की है, जहां रात करीब 10 बजे बदमाशों ने उसका पीछा कर गोली मारी। काजीपुर निवासी शानू सामाजिक कार्यकर्ता विशाल जायसवाल का पर्सनल असिस्टेंट है और घटना के वक्त वह अपने घर लौट रहा था।

सीओ का बयान
घायल शानू को पहले सीएचसी मल्लावां और फिर बेहतर इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने कई टीमों का गठन कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि उसे पहले से धमकियां मिल रही थीं। शानू की बहादुरी अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।

हमलावरों की तलाश जारी
पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है और कई टीमों का गठन किया गया है। परिजनों के अनुसार, शानू को पहले से जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं, जिस बारे में उसने कुछ समय पहले भी बताया था।

घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर शानू की बहादुरी का वीडियो वायरल हो रहा है। लोग उसकी जज्बे और साहस की जमकर सराहना कर रहे हैं। हरदोई समेत आसपास के इलाकों में अब यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और पुलिस पर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का दबाव भी बढ़ गया है।

Exit mobile version