Site icon Hindi Dynamite News

UPSC Result: यूपी के दो कैंडिडेट्स ने टॉप-10 में बनाई जगह, शक्ति और मयंक को मिली कामयाबी

इस बार भी उत्तर प्रदेश ने सफलता के पायदान पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। टॉप-10 सूची में यूपी के दो प्रतिभाशाली युवा अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रहे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UPSC Result: यूपी के दो कैंडिडेट्स ने टॉप-10 में बनाई जगह, शक्ति और मयंक को मिली कामयाबी

लखनऊ: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने बहुप्रतीक्षित सिविल सेवा परीक्षा 2024 का परिणाम मंगलवार 22 अप्रैल को घोषित कर दिया। इस बार आयोग ने कुल 1009 अभ्यर्थियों का चयन किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों में 335 सामान्य श्रेणी, 109 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS), 318 अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), 160 अनुसूचित जाति (SC) और 87 अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं।

टॉपर बनीं प्रयागराज की शक्ति दुबे

इस परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल करने वाली शक्ति दुबे प्रयागराज की रहने वाली हैं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई प्रयागराज में ही पूरी की। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की और फिर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में बायोकेमिस्ट्री में स्नातकोत्तर डिग्री के लिए दाखिला लिया। वर्ष 2016 में उन्होंने बीएचयू में दाखिला लिया था। शिक्षा के दौरान से ही शक्ति ने अपने लक्ष्य को लेकर फोकस बनाए रखा और कड़ी मेहनत करते हुए यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में देशभर में टॉप किया। बताया जा रहा है कि शक्ति वर्तमान में दिल्ली में रहकर अपनी तैयारी कर रही थीं।

कन्नौज के मयंक त्रिपाठी ने हासिल किया 10वां स्थान

टॉप-10 सूची में कन्नौज के मयंक त्रिपाठी ने 10वां स्थान प्राप्त किया है। मयंक ने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित हिंदू कॉलेज से की। यह मयंक की पहली सफलता नहीं है- उन्होंने वर्ष 2023 में भी यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की थी और भारतीय राजस्व सेवा (IRS) में चयनित हुए थे। इसके अलावा मयंक इससे पहले 2022 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPCS) द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता पाते हुए पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के पद पर चयनित हुए थे। यह उनकी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि उन्होंने प्रशासनिक सेवा में शीर्ष रैंक के साथ अपनी पहचान बनाई।

गोरखपुर के शिवम सिंह ने भी रचा इतिहास

इस बार यूपीएससी परीक्षा में गोरखपुर के शिवम सिंह ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शिवम सिंह वर्तमान में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने इस बार परीक्षा में 73वीं रैंक हासिल की। खास बात यह है कि शिवम ने लगातार दूसरी बार यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई है। 2023 में भी उनका चयन हुआ था, लेकिन अपेक्षित रैंक न मिलने के कारण उन्होंने तैयारी जारी रखी और नौकरी के साथ-साथ परीक्षा दी। इस साल उन्होंने अपने लक्ष्य को साकार करते हुए उच्च रैंक हासिल की और एक बार फिर यह साबित कर दिया कि मेहनत और धैर्य का कोई विकल्प नहीं होता। गौरतलब है कि शिवम सिंह गोरखपुर के चौरीचौरा और खजनी में एसडीएम के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। अब उनकी इस नई सफलता के बाद वे आईएएस अधिकारी के रूप में अपनी नई पारी शुरू करेंगे।

Exit mobile version