मैनपुरी में पलटी स्कूल बस, कई बच्चे घायल, इलाके में मचा हड़कंप

मैनपुरी में कुसमरा-हिरौली गांव के पास जीएम रॉयल इंटरनेशनल स्कूल की बस अचानक बेकाबू होकर पलट गई। बस स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। करीब आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल बताए जा रहे हैं। यह मामला किशनी थाना क्षेत्र का है।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 12 December 2025, 8:26 PM IST

Mainpuri: बुधवार की दोपहर अचानक ऐसा मंजर देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल दहला दिया। कुसमरा-हिरौली गांव के पास जीएम रॉयल इंटरनेशनल स्कूल की बस अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। बस पलटते ही अंदर बैठे छोटे-छोटे बच्चों की चीखें गूंज उठीं। गांव वालों ने जब सड़क पर पलटी बस और रोते-बिलखते बच्चों को देखा तो लोग बिना वक्त गंवाए दौड़ पड़े। किसी ने बस के शीशे तोड़े, कोई बच्चों को गोद में उठाकर सुरक्षित जगह ले गया। यह मामला किशनी थाना क्षेत्र का है।

बस में थे 40 बच्चे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के लिए ड्राइवर ने अचानक ब्रेक मारी और बस सीधे किनारे जाकर पलट गई। हादसा इतना तेज था कि कई बच्चे सीटों से उछलकर नीचे गिर पड़े। उन्हें चोटें आ गईं। करीब आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल बताए हैं। बस में करीब 40 बच्चे मौजूद होंगे।

Mainpuri News: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, CCTV में कैद हुआ हादसा

सूचना के बाद पहुंची पुलिस

हादसे की खबर फैलते ही परिवार जनों में हड़कंप मच गया। आसपास के गांवों से परिजन भी मौके पर पहुंचने लगे। बच्चे सहमे हुए थे। कई डरे हुए थे और रो रहे थे। गांव वालों ने घायलों को पानी पिलाया और उन्हें संभालने की कोशिश की। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद किशनी पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव का काम संभाल लिया। पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस मंगवाई। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

Mainpuri Accident: खुशियां बदली मातम में…बारात की कार सड़क पर पलटी, मचा हड़कंप

विधायक ने लिया जायजा

किशनी के विधायक बृजेश कठेरिया मौके पर पहुंचे और अभिभावकों से बातचीत की। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बस चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था और कई बार मना करने के बावजूद उसने गति कम नहीं की। विधायक ने जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर पूरे मामले की जांच कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर स्कूल प्रबंधन या बस चालक की गलती निकली तो कार्रवाई होगी। वहीं, इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 12 December 2025, 8:26 PM IST