अलीगढ़ में सनसनीखेज हत्या, युवक को गोली मारकर हमलावर फरार, इलाके में हड़कंप

अलीगढ़ के गोंडा क्षेत्र में रफायतपुर गांव के पास बाइक सवार युवक को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। वह पत्नी व बच्चे के साथ दवा लेकर लौट रहा था। सिर में गोली लगने से अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 October 2025, 3:41 PM IST

Aligarh: अलीगढ़ जिले के थाना गोंडा क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने इलाके को दहशत में डाल दिया है। रफायतपुर गांव के पास बाइक सवार युवक को उस समय गोली मार दी गई जब वह अपनी पत्नी और छोटे बच्चे के साथ दवा लेकर घर लौट रहा था। अज्ञात हमलावरों ने युवक पर अंधाधुंध फायरिंग की और उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर फरार हो गए।

रास्ते में हुई युवक की मौत

गोली लगने के बाद घायल युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गाँव के ही रहने वाले व्यक्ति के रूप में हुई है। अचानक हुई इस वारदात से पत्नी और बच्चा सदमे में हैं, जबकि परिवार व ग्रामीणों में कोहराम मचा हुआ है।

Video: ‘प्यासे थे तो पानी मांग लिया… मौत मिल गई’- अलीगढ़ में मासूम की चीखती कहानी

पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही गोंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से एक तमंचा बरामद हुआ है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी। युवक के सिर में गोली लगी होने की पुष्टि भी हुई है, जिससे उसकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई थी।

हत्या के पीछे रंजिश या लूट?

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हत्या किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा है या लूटपाट के इरादे से की गई वारदात। चूंकि मृतक के पास उसकी पत्नी और बच्चा भी मौजूद थे, ऐसे में मामला और भी संवेदनशील बन गया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और हमलावरों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं।

अलीगढ़ में भाजपा नेता पर एसिड अटैक, जानिए कौन है राशिद खान और क्यों बनाया गया निशाना?

इलाके में फैली दहशत

घटना के बाद से रफायतपुर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है और गांव में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है। परिजन लगातार पुलिस से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। यह हत्या न केवल मृतक परिवार के लिए बड़ा आघात है, बल्कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े कर रही है। पुलिस को अब इस मामले में जल्द खुलासा कर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना होगा ताकि लोगों का भरोसा बरकरार रह सके।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 12 October 2025, 3:41 PM IST