Site icon Hindi Dynamite News

राजा रघुवंशी बनने से बचा सलमान: शादी के 50 दिन बाद ही नवविवाहिता ने किया ऐसा कांड, मचा हड़कंप

हापुड़ में एक नवविवाहिता ने शादी के 50 दिन बाद ऐसा कदम उठाया, जिससे हर कोई हैरान हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
राजा रघुवंशी बनने से बचा सलमान: शादी के 50 दिन बाद ही नवविवाहिता ने किया ऐसा कांड, मचा हड़कंप

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के 50 दिन बाद नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। वहीं  पीड़ित परिजन ने गहने और नगदी ले जाना का भी आरोप लगाया है। बड़े भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव सरावा निवासी आरिफ ने बताया कि उसका भाई सलमान कारपेंटर का कार्य करता है। 25 अप्रैल को उसका निकाह लोनी निवासी युवती के साथ हुआ था। दोनों शादी को अभी 50 दिन ही हुए थे।

लस्सी पिलाकर परिवार को किया था बेहोश

पीड़ित के भाई आरिफ ने बताया कि बीते शुक्रवार की रात करीब 10 बजे, मेरे छोटे भाई की पत्नी ने घर ने मौजूद सभी लोगों को लस्सी पिलाई थी। लस्सी पीने के बाद सभी लोग अचेत हो गए। जब शनिवार की सुबह आस-पास के लोगों ने दरवाजा खुला देखकर उन्हें अंदर जाकर जगाया तो सभी लोग बमुश्किल से जागे। जिसके बाद घर वालों को पूरे मामले की जानकारी हुई।

कैसे खुला पूरा मामला?

आरिफ ने बताया कि परिजनों को जागने पर पता चला कि सलमान की पत्नी लापता थी और घर में रखे 44 हजार 500 रुपये और लाखों के जेवर गायब थे। वहीं जब पास में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया तो दिखाई दिया कि रात करीब साढ़े बारह बजे एक युवक सलमान की पत्नी को बाइक पर ले जाते हुए नजर आ रहा है। जिसके आधार पर परिजनों को पता चला कि वह लस्सी में नींद की गोलियां खिलाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई है।

नवविवाहिता के परिजनों से किया संपर्क

आरिफ ने बताया कि नवविवाहिता के परिजनों को भी फोन किया तो वे भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उसने बताया कि जिसके बाद परिवार के लोगों ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

क्या कहते है सीओ?

वहीं इस मामले को लेकर, सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में नवविवाहिता और उसके अज्ञात प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी से दोनों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version