Crime News: प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी से 2.50 लाख रुपये चोरी, सड़क पर खड़ी थी गाड़ी

कोतवाली नगर क्षेत्र के पुरानी गढ़ दिल्ली रोड स्थित गांधी गंज के बाहर सोमवार की देर शाम को अज्ञात चोरों ने प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी से 2.25 लाख रुपये की नगदी को चुरा लिया पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Updated : 16 June 2025, 9:33 PM IST

हापुड़: उत्तर प्रदेश  से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां  कोतवाली नगर क्षेत्र के पुरानी गढ़ दिल्ली रोड स्थित गांधी गंज के बाहर सोमवार की देर शाम को अज्ञात चोरों ने प्रॉपर्टी डीलर की गाड़ी से 2.25 लाख रुपये की नगदी को चुरा लिया और मौके से फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगालना शुरू कर दिया है।

दोस्त से मिलने आए थे प्रॉपर्टी डीलर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नली हुसैनपुर निवासी श्यामसुंदर शर्मा एक प्रॉपर्टी डीलर हैं। बाबूगढ़ में ही एक कॉलोनी विकसित कर रहे हैं। सोमवार देर शाम को श्यामसुंदर गांधी गंज में अपने एक दोस्त से मिलने आए थे। दोस्त के नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी गाड़ी गांधी गंज के बाहर सड़क पर खड़ी की और पास के मां चंडी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए चले गए।

वापस लौटने पर खुला मिला गाड़ी का गेट

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी गाड़ी का दरवाजा खुला था और उसमें रखी 2.25 लाख रुपये की नगदी गायब थी। उन्होंने ने बताया कि वे सुबह बाबूगढ़ के एक व्यक्ति से कुछ रुपये लेकर आए थे, जो गाड़ी में ही रखे थे। उन्होंने तुरंत अपने दोस्त और कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी।

जल्द होगा घटना का खुलासा
जानकारी के मुताबिक, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा की फुटेजों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Azamgarh News: पंचायत की बैठक के दौरान विवाद, पुलिस कस्टडी में कार्यालय से बाहर निकले खंड विकास अधिकारी

Sonbhadra News: मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर दर्दनाक हादसा: ट्रक की चपेट में आए दो युवक, एक की मौत, दूसरा गंभीर

Azamgarh News: पंचायत की बैठक के दौरान विवाद, पुलिस कस्टडी में कार्यालय से बाहर निकले खंड विकास अधिकारी

 

crime     Rs 2.50 lakh stolen from property dealer's car, the car was parked on the road

Location : 
  • Hapur

Published : 
  • 16 June 2025, 9:33 PM IST