Road Accident: कौशाम्बी में बाइक दुर्घटना में युवक की मौत, परिवार में कोहराम

सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं। बाइक अचानक तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Updated : 16 September 2025, 3:35 PM IST

UP Road Accident: कौशाम्बी जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के जाफरपुर महावा गांव निवासी शिवकुमार (28 वर्ष) पुत्र द्वारिका प्रसाद की बाइक अनियंत्रित होकर ओसा के श्याम डेयरी के पास सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि शिवकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शिवकुमार अपने रिश्ते में लगने वाले चाचा दुर्गेश के साथ मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ओसा में आयोजित मेले में खिलौनों की दुकान लगाए थे।

युवक की घटनास्थल पर ही मौत

जानकारी के मुताबिक, रात करीब 9 बजे मेले से लौटते समय शिवकुमार अपने दो दोस्तों को बाइक से छोड़ने ओसा गांव गया था। वापस लौटते समय बाइक अचानक तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।

Badaun Breaking: यूपी पुलिस की मनमानी का नया मामला, दबिश में बेगुनाह को बनाया शिकार

पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे

सूचना पाते ही मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी चौकी इंचार्ज योगेश यादव पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

पूरे इलाके में शोक की लहर

शिवकुमार की मौत की खबर जैसे ही जाफरपुर महावा गांव में पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और रिश्तेदार रो-रोकर बुरे हाल में हैं। मृतक का परिवार इस अपूरणीय क्षति से गहरे सदमे में है। स्थानीय प्रशासन द्वारा भी परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया गया है। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Bollywood News: आर्यन खान डायरेक्शन में करेंगे डेब्यू, जानें कब और कहां रिलीज होगी ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’

 

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 16 September 2025, 3:35 PM IST