Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: त्योहार के बीच अचानक घर में पसरा मातम, भयंकर सड़क हादसे का शिकार

फतेहपुर के थाना असोथर क्षेत्र में थाना से महज 50 मीटर दूरी पश्चिम, गाजीपुर विजयीपुर सड़क पर दीपावली की देर शाम तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
Road Accident: त्योहार के बीच अचानक घर में पसरा मातम, भयंकर सड़क हादसे का शिकार

Fatehpur: फतेहपुर के थाना असोथर क्षेत्र में थाना से महज 50 मीटर दूरी पश्चिम, गाजीपुर विजयीपुर सड़क पर दीपावली की देर शाम तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। हादसे में मृत युवक पंजाब से दीपावली मनाने घर आया था।

यह है पूरा मामला 

जानकारी के अनुसार, मृतक नितेश कुमार (19) पुत्र भीखी लाल निवासी कौडर थाना असोथर का रहने वाला था। नितेश चार भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा था और अविवाहित था। भाइयों में मौजी लाल, सरवन, अखिलेश तथा बहन रीना देवी हैं। बताया गया कि नितेश दीपावली की शाम करीब 7 बजे अपने दोस्तों से मिलने कौडर से सरकी जा रहा था। वह एक दिन पहले ही पंजाब से लौटा था।

फतेहपुर में दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, पटाखा जलाने के दौरान छह लोग झुलसे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नितेश अपाचे बाइक से बिना हेलमेट तेज रफ्तार में जा रहा था। थाना असोथर से करीब 50 मीटर पश्चिम स्थित एक धर्मकांटा के पास दूसरी मोटरसाइकिल से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दूसरी मोटरसाइकिल पर सातों धरमपुर निवासी मोहम्मद ताज (15) पुत्र शफीक, बड़कू पुत्र संतोष और आकाश पुत्र सुरेश सवार थे। दोनों बाइकों पर कोई भी सवार हेलमेट नहीं पहने थे।

युवक गंभीर घायल 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों मोटरसाइकिलें क्षतिग्रस्त हो गईं और सभी युवक सड़क पर गिरकर गंभीर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असोथर भेजा, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने नितेश की नाजुक हालत देखते हुए हैलेट अस्पताल कानपुर रेफर किया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक के घर में दीपावली की खुशियां मातम में बदल गईं। वहीं मां प्रेमिया देवी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। नितेश का अंतिम संस्कार मंगलवार को गांव में किया गया। वहीं अन्य दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

क्यों नहीं रुक रहा तेज रफ्तार का आतंक? फतेहपुर में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में 5 लोग गंभीर घायल

थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने बताया कि मोहम्मद ताज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि अपाचे सवार नितेश की मौत इलाज के दौरान हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है, तहरीर मिलने पर जांचकर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version