Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: फतेहपुर में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। खजुहा बकेवर मार्ग स्थित शंकर नगर गांव के पास एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Road Accident in UP: फतेहपुर में रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

फतेहपुर:  जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया।  खजुहा बकेवर मार्ग स्थित शंकर नगर गांव के पास एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर गांव का है। मृतक की पहचान अशफाक  (58 वर्ष)  पुत्र फकीरे निवासी मोहल्ला जहानपुर थाने के रुप में हुई है।  मृतक अशफाक तहसील बिंदकी के नजारत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात था।

जानकारी के अनुसार शंकर नगर गांव में बुधवार की सुबह रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद नाराज लोगों ने शव को बीच रोड में रखकर जाम लगा दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लग रहा।

घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार अचिलेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार तथा भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। समझाने बुझाने पर नाराज लोगों ने जाम को खोला।

वह बुधवार की सुबह डाक लेकर बिंदकी से बकेवर की ओर जा रहा था। तभी शंकर नगर में सामने से आ रही रोडवेज बस में तेज टक्कर मार दी जिसके चलते उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।  बाइक क्षत्रिग्रस्त हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाली रोडवेज बस को कब्जे में लिया। तहसील के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत के बाद परिजनों में हड़कंप मचा रहा। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Exit mobile version