औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दीं। ग्राम मुढ़ी निवासी 26 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पूरी रात शव खेत में पड़ा रहा, सुबह सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया।

मृतक का फाइल फोटो
Auraiya: औरैया जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां फफूंद थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना ने एक हंसते-खेलते परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। ग्राम मुढ़ी निवासी 26 वर्षीय युवक रघुराज की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुराज पुत्र राजकुमार रेलवे में बेंडर का काम करता था और दो दिन पहले ही गाजियाबाद से अपने घर आया था। शनिवार दोपहर करीब दो बजे वह बाइक से फफूंद बाजार गया था। बताया जा रहा है कि उसे वेरिफिकेशन से जुड़े कागजात तैयार कराने थे। शाम होने तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए और लगातार उसका फोन मिलाते रहे, लेकिन कोई संपर्क नहीं हो सका।
इसी दौरान फफूंद-औरैया मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने रघुराज की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क किनारे द्वारका प्रसाद के सरसों के खेत में जा गिरा। दुर्भाग्यवश पूरी रात वह वहीं पड़ा रहा। उधर परिजन पूरी रात उसे ढूंढते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
रविवार सुबह राहगीरों ने खेत के पास युवक को पड़ा देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने जब रघुराज को देखा तो उनके होश उड़ गए। बड़े भाई शिव सिंह ने बताया कि रघुराज अपने पीछे तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है। उसकी चार साल की बेटी अशिका, तीन साल का बेटा अनिकेत और डेढ़ साल का छोटा बेटा अंशु है। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की सूचना मिलते ही फफूंद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और हर आंख नम है।