Site icon Hindi Dynamite News

एनसीआर में बारिश का दौर शुरू, शनिवार शाम को तेज हवा के साथ मिली राहत, लेकिन यूपी के 51 जिलों में अलर्ट जारी

एकदम मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां दोपहर के समय भीषण गर्मी थी। वहीं शाम होते-होते मौसम ठंडा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
एनसीआर में बारिश का दौर शुरू, शनिवार शाम को तेज हवा के साथ मिली राहत, लेकिन यूपी के 51 जिलों में अलर्ट जारी

नोएडा: एनसीआर और वेस्ट उत्तर प्रदेश में शनिवार की शाम को अचानक मौसम बदल गया। एनसीआर के काफी इलाकों में शाम के समय बारिश हुई। जिससे एकदम मौसम का मिजाज बदल गया है। जहां दोपहर के समय भीषण गर्मी थी। वहीं शाम होते-होते मौसम ठंडा हो गया। बताया जा रहा है कि वेस्ट यूपी के काफी इलाकों में शनिवार की शाम को बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश में इस समय प्री-मानसूनी बारिश का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 51 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा 38 जिलों में 40 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी का ऑरेंज अलर्ट भी घोषित किया गया है। शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। दिल्ली से सटे जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली।

रविवार से बढ़ेगा तापमान

शनिवार को बारिश और हवाओं का प्रभाव है, लेकिन रविवार से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। शुक्रवार को प्रयागराज में सर्वाधिक तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे अधिक था।

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज हवाओं और वज्रपात के दौरान घरों के अंदर ही रहें। खुले मैदानों, पेड़ों के नीचे या बिजली के खंभों के पास खड़े न हों। किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

वज्रपात की गतिविधियां बनी रहेंगी

प्रदेश में मानसून पूर्व का मौसम तेजी से सक्रिय होता जा रहा है। आगामी कुछ दिनों तक बारिश, तेज हवाएं और वज्रपात की गतिविधियां बनी रहेंगी। ऐसे में जनसुरक्षा के लिए शासन और प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है। मौसम की ताजातरीन जानकारी के लिए नागरिकों को मौसम विभाग की वेबसाइट और स्थानीय प्रशासन से संपर्क बनाए रखने की सलाह दी गई है। शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली। दिल्ली से सटे जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली। उत्तर प्रदेश में इस समय प्री-मानसूनी बारिश का सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Exit mobile version