Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime News: रायबरेली में चुनावी रंजिश का खौफनाक अंजाम, जानें क्या है पूरा मामला

रायबरेली के भदोखर क्षेत्र के कल्याणपुर रैली गांव में प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गोलीबारी हुई। सीने में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक फरार है। मामला प्रधानी चुनाव विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
Post Published By: Sapna Srivastava
Published:
UP Crime News: रायबरेली में चुनावी रंजिश का खौफनाक अंजाम, जानें क्या है पूरा मामला

Raebareli: रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर रैली गांव में शुक्रवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब चार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि यह हमला प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश के चलते हुआ। गोली युवक के सीने में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल युवक अपनी मां के साथ घर लौट रहा था, तभी चारों हमलावरों ने उसका रास्ता रोक लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिर पड़ा। उसके साथ चल रही मां की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले।

घायल युवक की हालत गंभीर

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को एम्स रायबरेली पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में देखते हुए वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, युवक की सीने में गोली लगने से स्थिति नाजुक है और इलाज जारी है।

रायबरेली में सनसनी: प्रेमी ने शक में की शादीशुदा प्रेमिका की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

परिजनों का कहना है कि हमला करने वाले गांव के ही चार युवक हैं, जो वर्तमान प्रधान के समर्थक बताए जा रहे हैं। पुराने चुनावी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनाव लंबे समय से चला आ रहा था।

पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा

घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने देर रात छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस चौथे आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

रायबरेली में चार दिन ठप रहेगा बैनामा कार्य, जानिये कब तक नहीं करवा सकेंगे काम; क्या है कारण?

SSP का बयान

एएसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश से जुड़ा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, “हमने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित की सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।” फिलहाल पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि किसी भी तरह की और हिंसक घटना को रोका जा सके।

Exit mobile version