Raebareli: दैवीय आपदा प्रभावितों को मिला मुख्यमंत्री आवास योजना का सहारा, लोगों के चेहरे पर आई खुशी

रायबरेली में सीडीओ अंजूलता ने दैवीय आपदा से प्रभावित पांच लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए। वहीं मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिलाओं के लिए लैंगिक उत्पीड़न और बाल विवाह मुक्त भारत पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 December 2025, 4:25 AM IST

Raebareli: रायबरेली जनपद में विकास योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और महिला सशक्तिकरण को लेकर जिला प्रशासन लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत तहसील डलमऊ के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत दैवीय आपदा से प्रभावित पांच पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर लाभार्थियों के चेहरे पर राहत और खुशी साफ नजर आई।

मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता ने ग्राम पंचायत बरारा बुजुर्ग की निवासी सुनीता देवी को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपा। इसके अलावा ग्राम पंचायत डलमऊ की निवासी सहदेई, ग्राम पंचायत सुरजूपुर की निवासी संगीता देवी, ग्राम पंचायत सरायदिलावर के निवासी श्रीराम वर्मा तथा ग्राम पंचायत पखरौली की निवासी किरन कुमारी को भी आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इन सभी लाभार्थियों के आवास दैवीय आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हो गए थे, जिसके चलते वे लंबे समय से सहायता की प्रतीक्षा कर रहे थे।

बलरामपुर का गौरव: इतिहास के पन्नों से निकलकर राष्ट्रीय मंच पर पहुंचीं रानी ईश्वरी देवी, गुमनाम वीरांगना को मिला सम्मान

मुख्य विकास अधिकारी ने लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी पात्र परिवार आवास जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित न रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराया जाए, ताकि लाभार्थियों को शीघ्र सुरक्षित छत मिल सके। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी डलमऊ गिरिजा शंकर त्रिपाठी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, तहसीलदार डलमऊ मंजरी सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति 5.0 के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इसी क्रम में जिले में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति फेस 5.0 के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता के निर्देशानुसार तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा के मार्गदर्शन में ग्राम्य विकास संस्थान रायबरेली में महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न एवं बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

तमिलनाडु: बीमा राशि के लिए बेटों ने करवाई पिता की हत्या, जहरीले सांप से कटवाया

कार्यक्रम में हब फॉर वूमेन एंपावरमेंट की डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शेफाली सिंह द्वारा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 पर अभिमुखीकरण सत्र आयोजित किया गया। उन्होंने महिलाओं को बताया कि यदि कार्यस्थल पर उनके साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न या हिंसा होती है तो वे शी-बॉक्स पोर्टल तथा स्थानीय आंतरिक शिकायत समिति के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।

जेंडर स्पेशलिस्ट पूजा शुक्ला द्वारा महिला कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बाल सेवा योजना, कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं से महिलाओं को अवगत कराया। वहीं जेंडर स्पेशलिस्ट सुषमा कश्यप द्वारा उपस्थित महिलाओं को बाल विवाह न करने और न होने देने की शपथ दिलाई गई।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 21 December 2025, 4:25 AM IST