Raebareli: पिंक रोजगार मेले में इन कंपनियों ने लिया हिस्सा, 116 अभ्यर्थी चयनित

जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, घुरवारा, डलमऊ में पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनियों ने 116 अभ्यर्थियों को चयनित किया। 

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 December 2025, 12:36 AM IST

Raebareli: जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, घुरवारा, डलमऊ में पिंक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनियों ने 116 अभ्यर्थियों को चयनित किया।

रोजगार मेले में पहुंची एस0पी0एन0एन0 बिजनेस सर्विसेज प्रा0लि0, उमोजा मार्केटप्लेस टेक्नोलॉजी प्रा0लि0, महादेव हनुमन्त विजय प्लेसमेंट सर्विसेज, भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड, एस0वाई0आर0एम0ए0 एसजीएस टेक्नोलॉजी लि0, हैनन क्लाइमेट सिस्टम्स प्रा0लि0, पेरेग्रीन गार्डिंग प्रा0लि0, टाटा मोटर्स, हैवेल्स इंडिया लि0, याज़ाकी इंडिया लि0, शिवशक्ति बायोटेक्नॉलाजी लि0 द्वारा विभिन्न पदों हेतु उपस्थित प्रतिभागियों का साक्षात्कार किया गया जिसमें से 116 प्रतिभागियों को प्राथमिक रूप से चयनित किया गया।

रायबरेली: समाजवादी पार्टी कार्यालय में SIR प्रक्रिया को लेकर अहम बैठक, चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल

रोजगार मेले में मुख्य अतिथि के रूप में दल बहादुर सिंह, प्रबंधक, शुभम शुक्ला उप प्रबन्धक व भीम सिंह, प्रधानाचार्य, विजय बहादुर सिंह सेंगर, जिला सेवायोजन अधिकारी, रायबरेली एवं  तनुजा यादव मेला प्रभारी सहायक सेवायोजन अधिकारी की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही। सर्वप्रथम मेले का शुभारम्भ करते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के उद्देश्य एवं प्रासंगिकता के बारे में विस्तार से बताया गया।

तनुजा यादव मेला प्रभारी द्वारा प्रतिभाग करने वाली कम्पनी के पदों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। मुख्य अतिथि दल बहादुर सिंह द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के प्रयास की सराहना की गयी और यह आशा व्यक्त की गयी कि कार्यालय द्वारा भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किये जाते रहेंगे जिससे विद्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हो सके।

Video: रायबरेली के बछरावां स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट में भीषण आग, बाल-बाल बचे लोग

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य भीम सिंह द्वारा जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली एवं कम्पनी के प्रतिनिधियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अवनीश कुमार, अभिनव तिवारी, काजल सिंह, कंचन शर्मा एवं जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के रामेन्द्र कुमार पाण्डेय वाई0पी0, विजय कुमार, मो. ज़मीर द्वारा मेले के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 12 December 2025, 12:36 AM IST