Raebareli Road Accident: बेलगाम वाहन ने ली युवक की जान, गांव में छाया मातम

रायबरेली के गुरूबक्शगंज थाना अंतर्गत शुक्रवार को एक बेलगाम वाहन ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और गांव में मातम छाया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 January 2026, 1:52 PM IST

Raebareli: रायबरेली में हादसे ने एक निर्दोष की जान ले ली। गुरूबक्शगंज थाना अंतर्गत शुक्रवार को  एक युवक की दर्दनाक मौत की खबर है। अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक को अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों और गांव में मातम छाया है। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है।

मृतक की पहचान रामनरेश (35) पुत्र दल बहादुर निवासी ग्राम कोडर मजरे सतांव के रूप में हुई है।  हादसा गुरूबक्शगंज थाना अंतर्गत पूरे खपरैल गांव के पास पेट्रोल टंकी के सामने हुई।

ऐसे हुआ हादसा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली जनपद के बांदा बहराइच राजमार्ग पर पड़ने वाले गुरूबक्शगंज थाना अंतर्गत पूरे खपरैल गांव के पास पेट्रोल टंकी के सामने गुरबक्श गंज चौराहे से अपने गांव कोडर मोटरसाइकिल से जा रहा था कि तभी फतेहपुर की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। रात अधिक होने के कारण लोग जब तक कुछ समझ पाए वाहन चालक द्वारा गाड़ी लेकर रफू चक्कर हो गया।

MPPSC भर्ती 2026: 155 पदों पर आवेदन शुरू, डिप्टी कलेक्टर और DSP की कुर्सी किसके हाथ आएगी?

राहगीरों ने 112 नं पर कॉल कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक सिर की हड्डी टूट गई। गंभीर रूप से घायल  युवक को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा टप्पा पहुंचाया गया। मौके पर तैनात डॉक्टर जेपी वर्मा ने प्राथमिक उपचार कर सिर पर गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Uttar Pradesh: रायबरेली में अज्ञात शव का सामाजिक संस्था ने कराया अंतिम संस्कार

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है। पुलिस हादसे के आगे की जांच में जुट गई है।

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 24 January 2026, 1:52 PM IST