रायबरेली पुलिस ने पकड़े दुष्कर्म और चोरी के अभियुक्त, जानें पूरी खबर

रायबरेली जनपद में मारपीट व सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज  21 जनवरी  को थाना खीरों पुलिस टीम द्वारा थाने में दर्ज…पढिये यह खबर

Updated : 21 January 2026, 7:44 PM IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में मारपीट व सामूहिक दुष्कर्म करने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार हुए हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज  21 जनवरी  को थाना खीरों पुलिस टीम द्वारा थाने में दर्ज मामले में संबंधित अभियुक्तगण शुभम तिवारी उर्फ रितेश तिवारी पुत्र दिनेश तिवारी निवासी ग्राम बरिगांव मजरे जोगापुर थाना खीरों जनपद रायबरेली और राज सिंह उर्फ उदय सिंह पुत्र अमर बहादुर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह निवासी ग्राम देवपुर समकतपुर थाना खीरों जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र के रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन परिसर सेमरी से  गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

क्या है पूरी खबर?

वहीं चोरी करने वाले 3 अभियुक्त को थाना हरचन्दपुर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान मुखविरखास की सूचना पर अभियुक्तगण  श्री कृष्ण पुत्र वंशीलाल निवासी ग्राम ओदर मजरे कासोखास थाना हरचन्दपुर रायबरेली, संदीप पुत्र कृष्ण निवासी ग्राम ओदर मजरे कासोखास थाना हरचन्दपुर रायबरेली, पासी पुत्र रामदास निवासी ग्राम ओदर मजरे कासोखास थाना हरचन्दपुर रायबरेली को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

रायबरेली ने शिकायत की दर्ज

वहीं थाना गुरबख्शगंज में अंकित पुत्र रामकुमार लोधी निवासी ठकुराइनखेड़ा मजरा कृष्णपुर ताला थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली ने शिकायत दर्ज कराई थी कि मोटरसाइकिल UP33BQ6825, पल्सर 125cc, जो उनकी पत्नी ममता के नाम पंजीकृत है, घर के दरवाजे से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी।

सड़क सुरक्षा माह में बड़ा अभियान, महराजगंज में 48 स्कूली वाहनों की जांच, मानक न पूरा करने पर 5 पर कार्रवाई

जिस पर दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल को पैदल लेकर ओनई के आगे जा रहे हैं। सूचना पर शिकायत कर्ता अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा, जहां उसकी चोरी हुई मोटरसाइकिल दो व्यक्तियों द्वारा ले जाई जा रही थी। पकड़ने के प्रयास में एक अभियुक्त फरार हो गया, जबकि दूसरे अभियुक्त अंकुश पुत्र रामखेलावन लोधी निवासी कुर्मियामऊ थाना गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली को मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया गया।

Gorakhpur News: तीन तलाक पीड़िता चार दिन से तीन मासूमों संग थाने के चक्कर काटने को मजबूर, पुलिस पर उठे सवाल

थाना गुरुबक्शगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त को हिरासत में लेकर थाना गुरुबक्शगंज पर अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। शेष अभियुक्त को शीघ्र ही गिरफ्तार कर

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 21 January 2026, 7:44 PM IST