Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli News: शांतनु जी महराज के उद्बोधन के साथ एनटीपीसी में गणेशोत्सव संपन्न, जानें पूरी खबर

रायबरेली के एनटीपीसी ऊंचाहार में तीन दिवसीय गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान गणेश की दिव्य मूर्ति की स्थापना के साथ प्रतिदिन परंपरानुसार पूजा एवं आरती की गई। पढिये पूरी खबर
Published:
Raebareli News: शांतनु जी महराज के उद्बोधन के साथ एनटीपीसी में गणेशोत्सव संपन्न, जानें पूरी खबर

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली के एनटीपीसी ऊंचाहार में तीन दिवसीय गणेशोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। भगवान गणेश की दिव्य मूर्ति की स्थापना के साथ प्रतिदिन परंपरानुसार पूजा एवं आरती की गई। परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव सभी कार्यक्रमों में शामिल रही। उत्सव के दौरान धार्मिक रूप सज्जा में नन्हे बच्चों का प्रदर्शन अत्यंत मनोहारी रहा , इसके अलावा भजन, कीर्तन में महिलाओं की प्रचुर भागीदारी रही।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रतियोगिताओं में जनसहभागिता उत्साहवर्धक रही। समारोह के अंतिम दिन देश के प्रख्यात कथावाचक श्री शांतनु जी महराज मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। श्री महराज ने गणेश जी की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजन सिर्फ कर्मकांड नहीं हैं अपितु इससे जीवन जीने की कला का ज्ञान व जीवन में मनुष्यत्व का प्रादुरभाव होता है।  श्री महराज ने गणेश पूजन किया तथा एनटीपीसी के विशाल भंडारे का शुभारंभ किया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार श्रीवास्तव तथा प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा अनुपमा श्रीवास्तव ने शांतनु जी का एनटीपीसी की ओर से साल ओढ़ाकर अभिनंदन किया।

पाकिस्तान में ऐतिहासिक बाढ़ का कहर: 800 से ज़्यादा मौतें, 12 लाख प्रभावित, भारत पर आरोपों से घिरी सरकार

विसर्जन के साथ गणेशोत्सव संपन्न…

महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण आशुतोष विश्वास, पर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुराग गोरहा, महासचिव चंद्रजीत सिंह, उपाध्यक्ष सत्यवान गुप्ता, के के सिंह, आलेख सिन्हा, रूमा दे शर्मा,इंटक नेता राहुल कन्नौजिया, भाजपा नेता राम अभिलाष कौशल, वी एस अवस्थी तथा आर पी बॉथम ने भी श्री महराज जी का स्वागत किया। समारोह का संचालन आज्ञा शरण सिंह ने किया।समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। शानदार स्वागत व आयोजन के लिए शांतनु जी ने एनटीपीसी प्रमुख श्रीवास्तव सहित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। विसर्जन के साथ गणेशोत्सव संपन्न हुआ।

 

Exit mobile version