Raebareli News: रायबरेली में बच्चों के भविष्य की नई राह, जानिए क्या है बड़ा कदम?

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के प्रयासों से रायबरेली के जैतपुर में नव-निर्मित राजकीय संप्रेक्षण गृह चालू हो गया है। 6.60 करोड़ की लागत से निर्मित यह भवन किशोर अपचारियों के जीवन को नई दिशा देने का केंद्र बनेगा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 December 2025, 5:12 PM IST

Raebareli: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के प्रयासों से रायबरेली के जैतपुर में नव-निर्मित राजकीय संप्रेक्षण गृह चालू हो गया है। 6.60 करोड़ की लागत से निर्मित यह भवन किशोर अपचारियों के जीवन को नई दिशा देने का केंद्र बनेगा। वर्तमान में यहाँ 24 बच्चे आए हैं, जबकि इसकी कुल क्षमता 100 किशोरों को आश्रय देने की है।

​31मई 2025 से शुरू 100 किशोरों को आश्रय

कार्यदायी संस्था पैकफेड द्वारा निर्मित इस संप्रेक्षण गृह के भवन का निर्माण पूरा हो चुका है। जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने बताया कि रायबरेली के अलावा अन्य जिलों के 100 किशोर अपचारियों को आश्रय देने की तैयारी है।

Raebareli News: प्रदूषण चरम पर! रायबरेली में रात के अंधेरे में जल रही पराली, अधिकारी बेखबर

​इस विशेष आश्रय का मुख्य उद्देश्य किशोर अपचारियों को आपराधिक कृत्यों से बचाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़कर एक अच्छा नागरिक बनाना है। किशोर न्याय अधिनियम के तहत यहाँ बच्चों के रहने, खाने और विशेष प्रशिक्षण की सुविधा होगी। बकायदा कक्षाएं संचालित की जाएंगी और किशोरों को हुनरमंद बनाने के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे बाहर जाने के बाद स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें।

नियमित काउंसिलिंग की जाएगी

उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नियमित काउंसिलिंग की जाएगी। शिक्षा के अलावा, उन्हें डांस, गायन और अन्य कला क्षेत्रों में भी प्रशिक्षित किया जाएगा। खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से उनका मानसिक विकास सुनिश्चित किया जाएगा।

कार्यालय और स्टाफ आवास की सुविधा रहेगी

कार्यदायी संस्था पैकफेड के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि भवन में सभी आवश्यक सुविधाओं का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिनमें ​क्लास रूम और लाइब्रेरी, ​काउंसिलिंग कक्ष, ​डायनिंग हॉल और किचन, प्राथमिक उपचार कक्ष, वर्कशॉप रूम, कार्यालय और स्टाफ आवास की सुविधा रहेगी।

Raebareli: पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन, विद्यालय की यादों ने किया भावुक

जुनैना कोर्ट संप्रेषण गृह के रूप में कार्य करेगा

​जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बताया कि यह संप्रेक्षण गृह शुरू हो गया है, जो जुनैना कोर्ट संप्रेषण गृह के रूप में कार्य करेगा, और यहाँ 100 बच्चों की क्षमता है। राजकीय संप्रेक्षण गृह चालू हो गया है जिसमें अभी तक चौबीस बच्चे आए है इसमें 100 बच्चों की कैपेसिटी है। यह जुनैना कोर्ट संप्रेषण गृह बनाया गया है। यह जिले का पहला संप्रेक्षण गृह होगा जहाँ एक ही छत के नीचे किशोर अपचारियों के जीवन को नई और सकारात्मक दिशा दी जाएगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 8 December 2025, 5:12 PM IST