रायबरेली नगर पालिका की पहल, वायु प्रदूषण के खिलाफ बच्चों को किया जागरूक

रायबरेली के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। छात्रों को वायु प्रदूषण के खतरे और बचाव के उपाय बताए गए और वायु स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 22 January 2026, 3:56 AM IST

Raebareli: स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण को लेकर अब बच्चों को भी सक्रिय भागीदार बनाने की दिशा में पहल तेज हो गई है। इसी कड़ी में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, रायबरेली में बुधवार को राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत जन भागीदारी और जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर पालिका रायबरेली के कर्मचारियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों को वायु प्रदूषण के बढ़ते खतरे, उसके दुष्प्रभाव और उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य मकसद बच्चों को वायु स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें समाज में बदलाव का वाहक बनाना रहा।

आयोजित कार्यक्रम

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, रायबरेली परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर पालिका रायबरेली की ओर से आशीष ने छात्रों को वायु प्रदूषण से जुड़ी अहम जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि बढ़ते वाहन, औद्योगिक धुआं, कूड़े का जलाना और पेड़ों की कटाई वायु प्रदूषण के प्रमुख कारण हैं। इसके दुष्प्रभाव सीधे तौर पर मानव स्वास्थ्य, पर्यावरण और जलवायु पर पड़ रहे हैं। उन्होंने सरल भाषा में बच्चों को समझाया कि प्रदूषित हवा से सांस संबंधी बीमारियां, आंखों में जलन और गंभीर रोग बढ़ रहे हैं।

Raebareli News: अहिल्या बाई होल्कर प्रतिमा तोड़े जाने पर रायबरेली में प्रदर्शन, जानें पूरी खबर

स्वच्छता की शपथ

कार्यशाला के दौरान छात्रों और शिक्षकों को वायु स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। जिसमें सभी ने स्वच्छ हवा के लिए अपने स्तर पर योगदान देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम प्राचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में, प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार के मार्गदर्शन में तथा प्रथम पाली के प्रधानाध्यापक आरबी शर्मा के समन्वय से आयोजित किया गया।

विस्तार से चर्चा की

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन ने कहा कि यह कार्यक्रम इस बात का प्रमाण है कि शैक्षणिक संस्थान पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बच्चों को शुरू से ही जागरूक किया जाए तो वे न केवल खुद जिम्मेदार नागरिक बनते हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी जागरूक करने का काम करते हैं। कार्यक्रम का मुख्य विषय था “वायु को स्वच्छ रखने में हम कैसे योगदान दे सकते हैं”, जिसके तहत वायु प्रदूषण के कारण, प्रभाव, महत्व और नियंत्रण के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।

रायबरेली पुलिस ने पकड़े दुष्कर्म और चोरी के अभियुक्त, जानें पूरी खबर

सभी की भागीदारी जरूरी

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण सिर्फ सरकार या किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि इसमें सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने बच्चों से अपील की कि वे अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं, अनावश्यक वाहनों का प्रयोग कम करें और स्वच्छ आदतों को अपनाएं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 22 January 2026, 3:56 AM IST