रायबरेली में प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास, निराश्रित गोवंश, आयुष्मान कार्ड और किसानों के कल्याण संबंधी विकास कार्यों की समीक्षा की। सभी विभागों को लक्ष्य पूरा करने और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा (Img- Internet)
Raebareli: मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग उ०प्र०/प्रभारी मंत्री जनपद राकेश सचान ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करें और जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध करायें।
प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वेक्षण में किसी भी पात्र लाभार्थी का नाम न छूटे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि आवास योजनाओं का लाभ सभी योग्य लोगों तक पहुंचे।
जनसेवा, विकास और संवाद का संगम: सांसद किशोरी लाल शर्मा का अमेठी-रायबरेली में चार दिवसीय प्रवास
बैठक में निराश्रित गोवंश की समीक्षा भी की गई। मंत्री ने निर्देश दिया कि सड़क पर घूमते हुए गोवंश को शतप्रतिशत आश्रय में रखा जाए। इसके लिए आवश्यकतानुसार गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कराया जाये। गोवंश सहभागिता योजना के अंतर्गत लोगों को प्रेरित कर अधिक से अधिक गोवंशों की सुपुर्दगी कराई जाये।
आयुष्मान कार्ड की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए नागरिकों को समय पर लाभ मिले, यह प्राथमिकता होनी चाहिए।
मंत्री राकेश सचान (Img- Internet)
बैठक में किसानों के हितों पर भी विशेष ध्यान दिया गया। किसानों को सिचाई हेतु नहरों में टेल तक पानी पहुँचाने, विद्युत आपूर्ति को रोस्टर के अनुसार सुनिश्चित करने और धान क्रय केन्द्रों पर सुविधाजनक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। किसानों की सुविधा के लिए क्रय केन्द्रों पर विक्रय में कोई बाधा न आए, यह भी सुनिश्चित किया गया।
लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि सड़कों की मरम्मत और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जांच कर ही भुगतान किया जाये। कार्य संतोषजनक न होने पर कार्यदायी संस्था का भुगतान रोका जाये और उसके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
मंत्री राकेश सचान ने निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष के शेष दिनों में सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्यों की पूर्णता सुनिश्चित करें और जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करें।
बैठक के पूर्व प्रभारी मंत्री द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी ट्रेड के 10 लाभार्थियों स्वाति, शैलू सोनकर, अनामिका शुक्ला, दरक्शा, रेनू, शीबा फातिमा, तेजस्वी सिंह, अनीता वर्मा, श्रद्धा बाजपेयी एवं नेहा को टूल किट वितरित किया गया। इससे छोटे और मध्यम कारीगरों को उनके व्यवसाय में सहायता मिलेगी।
रायबरेली में तंत्र मंत्र करके लोगों को ठगने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, सलोन विधायक अशोक कुमार, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंजूलता, डीएफओ प्रखर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अमृता सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) विशाल कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० नवीन चन्द्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।